सरायकेला: जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत मुख्य सड़क के किनारे एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पेड़ से लटका पाया गया. मुख्य सड़क किनारे शव मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और शव देखने लोगों का हुजूम भी उमड़ पड़ा.
मामला संदिग्ध
मृत व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय मनिंद्रनाथ मंडल के रूप में की गई है, जो कि पेशे से दिहाड़ी मजदूर है और अपने मामा के घर पर रहकर मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करता था. स्थानीय और पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है.
ये भी पढ़ें- SPECIAL: जिस दरवाजे पर जाने में लगता था डर वहीं से निकला मसीहा, लोगों की मिटा रहा भूख
पुलिस कर रही जांच
इधर, घटना की सूचना मिलते ही कांड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की अन्य बिंदुओं की भी छानबीन कर रही है.