सरायकेला: जिला के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलपटांगा के आदर्श नगर के रहने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति सूरज कुदाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूरज कंपनी में मजदूरी का काम किया करता था. कोरोना काल में नौकरी छूटने के बाद आर्थिक तंगी के कारण उसने यह कदम उठाया.
सुसाइड नोट बरामद
35 वर्षीय सूरज कुदाल अपनी पत्नी और एक 4 वर्षीय बेटे के साथ कुलूपटांगा केआदर्श नगर में रह रहा था. इस बीच कोरोना काल में नौकरी जाने से परेशान सूरज कुदाल आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा था. परेशान होकर उसने शुक्रवार को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
ये भी पढ़ें- जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य को लेकर सीएम चिंतित, शिक्षा मंत्री की जांच के लिए दिल्ली से आएगी डॉक्टरों की टीम
पुलिस कर रही जांच
सूरज ने आत्महत्या करने से पूर्व एक सुसाइड नोट लिखा है. जिसमें उसने अपनी पत्नी को बच्चे का ख्याल रखने की बात कही है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए आरआईटी थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि पारिवारिक परेशानी और आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठाया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.