सरायकेला: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 73वां जन्मदिन पूरे प्रदेश में उनके कार्यकर्ता मना रहे हैं. सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित पार्टी जिला कार्यालय में प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने 73 पाउंड का केक काटकर लालू यादव का जन्मदिन मनाया.
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 73वां जन्मदिन उनके समर्थक सादगी से मना रहे हैं. झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव और आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने गुरुवार को लालू यादव के जन्मदिन को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर आरजेडी के सभी कार्यकर्ता सोशल मीडिया फेसबुक लाइव के माध्यम से जन्मदिन समारोह से जुड़े और अपने-अपने घरों में रहते हुए पार्टी सुप्रीमो के जन्मदिवस में शामिल हुए. राजद सुप्रीमो के जन्मदिन के मौके पर गरीब सम्मान दिवस का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच 'लालू आहार पैकेट' बांटे गए. इस मौके पर 73 पाउंड का केक काटकर राजद सुप्रीमो के दीर्घायु होने की कामना भी की गई. इधर, प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि भले ही आज आरजेडी सुप्रीमो जेल में हैं, लेकिन उनके आदर्श और विचार आज भी जन-जन में विराजमान है.
और पढ़ें- SKMU की कुलपति पद पर सोनाझरिया मिंज ने दिया योगदान, ईटीवी भारत से की खास बातचीत
बता दें कि बिहार के लिए यह चुनावी साल है. इसको लेकर आरजेडी नेता तैयारियों में जुट गए हैं. प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने इसको लेकर कहा कि बिहार की जनता यह भली-भांति जान चुकी हैं कि कोरोना संकट काल में भी केंद्र सरकार गरीबों को अनदेखी किया है. ऐसे में राजद सुप्रीमो और पार्टी कार्यकर्ताओं में केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी व्याप्त है. आगामी चुनाव में बिहार की जनता लालू प्रसाद यादव को अपना भरपूर समर्थन देगी.