ETV Bharat / state

सरायकेला के गंजिया में किसान सभा का आयोजन, बराज से 42 गांव तक पहुंचाया जाएगा सिंचाई का पानी - Seraikela news

सरायकेला के गंजिया में किसान सभा का आयोजन (Kisan Sabha organized at Ganjia) किया गया. इस किसान सभा में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से खरकई नहर प्रमंडल के तहत बनने वाली बराज से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई.

Kisan Sabha organized at Ganjia in Seraikela
सरायकेला के गंजिया में किसान सभा का आयोजित
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 10:47 PM IST

सरायकेला: गम्हरिया प्रखंड के गंजिया गांव में सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के खरकई नहर प्रमंडल की ओर से किसान सभा का आयोजन (Kisan Sabha organized at Ganjia) किया गया. इस सभा में 42 गांवों के मुखिया और ग्राम प्रधान शामिल हुए थे. आयोजित किसान सभा में किसानों को सिंचाई संबंधित जानकारी दी गई. कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजूर, कृषि वैज्ञानिक प्रियंका प्रियदर्शी, खरकई बराज प्रमंडल कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सीके गोराई आदि लोग उपस्थित थे.

यह भी पढ़ेंः जल संसाधन विभाग के खरकई बराज का होगा सौंदर्यीकरण, पर्यटन विभाग को भेजा गया प्रस्ताव

सभा में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किसानों को बराज से मेगा लिफ्ट कर सिंचाई योजना की विस्तृत जानकारी के साथ साथ योजना से मिलने वाली लाभ की जानकारी दी गई. जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजूर ने फसल पैटर्न और मिट्टी की उर्वरता से संबंधित जानकारी दी.

खरकई नहर प्रमंडल कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन गांवों तक बराज का पानी नहीं पहुंच सकता, वहां लिफ्ट कर सिंचाई के लिए पानी पहुंचायेंगे. इस योजना से 42 गांव तक पानी पहुंचेगा, जिससे कुल मिलाकर 10 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित हो सकेगी. उन्होंने कहा कि आगामी जून महीने में योजना का ट्रायल होगा और अगले एक साल में योजना पूरी की जाएगी. कुमार अरविंद ने कहा कि बराज में मिट्टी टेस्टिंग लैब स्थापित होगा. इसके साथ ही सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम भी स्थापित होगा, जहां सभी सिंचित भूमि की रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा. इस मौके पर ग्राम प्रधान और मुखिया शामिल थे. इसमें सनातन सरदार, संध्या रानी, सुखदेव सरदार, फूलो हेंब्रम, सलमा देवी, मोहन बास्के, पार्वती सरदार आदि शामिल थे.

सरायकेला: गम्हरिया प्रखंड के गंजिया गांव में सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के खरकई नहर प्रमंडल की ओर से किसान सभा का आयोजन (Kisan Sabha organized at Ganjia) किया गया. इस सभा में 42 गांवों के मुखिया और ग्राम प्रधान शामिल हुए थे. आयोजित किसान सभा में किसानों को सिंचाई संबंधित जानकारी दी गई. कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजूर, कृषि वैज्ञानिक प्रियंका प्रियदर्शी, खरकई बराज प्रमंडल कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सीके गोराई आदि लोग उपस्थित थे.

यह भी पढ़ेंः जल संसाधन विभाग के खरकई बराज का होगा सौंदर्यीकरण, पर्यटन विभाग को भेजा गया प्रस्ताव

सभा में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किसानों को बराज से मेगा लिफ्ट कर सिंचाई योजना की विस्तृत जानकारी के साथ साथ योजना से मिलने वाली लाभ की जानकारी दी गई. जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजूर ने फसल पैटर्न और मिट्टी की उर्वरता से संबंधित जानकारी दी.

खरकई नहर प्रमंडल कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन गांवों तक बराज का पानी नहीं पहुंच सकता, वहां लिफ्ट कर सिंचाई के लिए पानी पहुंचायेंगे. इस योजना से 42 गांव तक पानी पहुंचेगा, जिससे कुल मिलाकर 10 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित हो सकेगी. उन्होंने कहा कि आगामी जून महीने में योजना का ट्रायल होगा और अगले एक साल में योजना पूरी की जाएगी. कुमार अरविंद ने कहा कि बराज में मिट्टी टेस्टिंग लैब स्थापित होगा. इसके साथ ही सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम भी स्थापित होगा, जहां सभी सिंचित भूमि की रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा. इस मौके पर ग्राम प्रधान और मुखिया शामिल थे. इसमें सनातन सरदार, संध्या रानी, सुखदेव सरदार, फूलो हेंब्रम, सलमा देवी, मोहन बास्के, पार्वती सरदार आदि शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.