ETV Bharat / state

सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा ने देवघर में कार्यक्रम का किया आयोजन, कार्यकर्ताओं को मिले निर्देश - BJP MEMBERSHIP DRIVE

देवघर में सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा ने कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

BJP membership drive
देवघर में भाजपा का सदस्यता अभियान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 27, 2024, 5:15 PM IST

देवघर: चुनाव में करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने सदस्यता अभियान को पूरे राज्य में जोर शोर से चला रही है. सदस्यता अभियान को संथाल परगना क्षेत्र में मजबूत बनाने के लिए शुक्रवार को पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया.

इस कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक किशुन कुमार दास मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी को और मजबूत बनाने के दिशा निर्देश दिये, साथ ही अनुसूचित जातियों को सरकार से संपूर्ण लाभ मिले इसका विशेष ख्याल रखने की भी बात कार्यकर्ताओं से कही.

देवघर में भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान (Etv Bharat)

वहीं देवघर जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं को भाजपा नेता किशुन दास ने निर्देश देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के सभी मजबूत लोगों को पार्टी के साथ जोड़ें और पार्टी के विचारों को लोगों के समक्ष रखें. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हार को लेकर चिंतित ना हों क्योंकि चुनाव में हार जीत होती रहती है.

उन्होंने कार्यकर्ताओं में नया जोश भरते हुए कहा कि संथाल परगना में हम मजबूत कैसे हों इसको लेकर काम करने की जरूरत है ना कि हार पर अफसोस कर समय गंवाने की. अनुसूचित जाति समाज के लोगों को पार्टी से कैसे जोड़ें इसको लेकर भी कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन दास द्वारा कार्यकर्ताओं को दिये गये.

कार्यक्रम में मौजूद देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है. बड़ी पार्टी होने के साथ-साथ इस पार्टी के विचार भी बहुत ऊंचे हैं इसीलिए पूरे देश के लोग इस पार्टी से जुड़ने के लिए लालायित रहते हैं.

उन्होंने कहा कि भले ही देवघर जिले के तीनों विधानसभा सीट पर बीजेपी हार गई हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी का जो वोट प्रतिशत है वह बेहतर है. बढ़ता वोट प्रतिशत यह साबित करता है कि आने वाले समय में देवघर जिला सदस्यता अभियान में सबसे अव्वल जिले के रूप में शामिल होगा.

ये भी पढ़ें
झारखंड में बीजेपी सदस्यता अभियान शुरू, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने किया शुभारंभ - BJP MEMBERSHIP START IN RANCHI
झारखंड बीजेपी का सदस्यता अभियान, मिस्ड कॉल के बाद भरना होगा ऑनलाइन सदस्यता फार्म

भाजपा सदस्यता अभियान: इतने सदस्य बनाकर तोड़ा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना का रिकॉर्ड

देवघर: चुनाव में करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने सदस्यता अभियान को पूरे राज्य में जोर शोर से चला रही है. सदस्यता अभियान को संथाल परगना क्षेत्र में मजबूत बनाने के लिए शुक्रवार को पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया.

इस कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक किशुन कुमार दास मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी को और मजबूत बनाने के दिशा निर्देश दिये, साथ ही अनुसूचित जातियों को सरकार से संपूर्ण लाभ मिले इसका विशेष ख्याल रखने की भी बात कार्यकर्ताओं से कही.

देवघर में भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान (Etv Bharat)

वहीं देवघर जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं को भाजपा नेता किशुन दास ने निर्देश देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के सभी मजबूत लोगों को पार्टी के साथ जोड़ें और पार्टी के विचारों को लोगों के समक्ष रखें. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हार को लेकर चिंतित ना हों क्योंकि चुनाव में हार जीत होती रहती है.

उन्होंने कार्यकर्ताओं में नया जोश भरते हुए कहा कि संथाल परगना में हम मजबूत कैसे हों इसको लेकर काम करने की जरूरत है ना कि हार पर अफसोस कर समय गंवाने की. अनुसूचित जाति समाज के लोगों को पार्टी से कैसे जोड़ें इसको लेकर भी कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन दास द्वारा कार्यकर्ताओं को दिये गये.

कार्यक्रम में मौजूद देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है. बड़ी पार्टी होने के साथ-साथ इस पार्टी के विचार भी बहुत ऊंचे हैं इसीलिए पूरे देश के लोग इस पार्टी से जुड़ने के लिए लालायित रहते हैं.

उन्होंने कहा कि भले ही देवघर जिले के तीनों विधानसभा सीट पर बीजेपी हार गई हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी का जो वोट प्रतिशत है वह बेहतर है. बढ़ता वोट प्रतिशत यह साबित करता है कि आने वाले समय में देवघर जिला सदस्यता अभियान में सबसे अव्वल जिले के रूप में शामिल होगा.

ये भी पढ़ें
झारखंड में बीजेपी सदस्यता अभियान शुरू, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने किया शुभारंभ - BJP MEMBERSHIP START IN RANCHI
झारखंड बीजेपी का सदस्यता अभियान, मिस्ड कॉल के बाद भरना होगा ऑनलाइन सदस्यता फार्म

भाजपा सदस्यता अभियान: इतने सदस्य बनाकर तोड़ा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना का रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.