सरायकेला: लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र से मिली करारी हार के बाद विधायक सह पूर्व मंत्री चंपई सोरेन ने सरकार के खिलाफ एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है, जिले के परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह एक असफल सरकार है.
विधायक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की व्यवस्था ठीक नहीं रही है, अगर व्यवस्था ठीक रहती तो किसान सुखाड़ का सामना नहीं कर रहे होते. वहीं उन्होंने राज्य सरकार को असफल बताते हुए किसानों, गरीबों और विद्यार्थियों के लिए बेकार बताया.
वहीं, चंपई सोरेन ने सरकार पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगाया और कहा कि पहले खाद पर सब्सिडी दी जाती थी, लेकिन अब किसानों से जीएसटी के रूप में टैक्स वसूला जा रहा है. धान खरीद के लिए प्रोत्साहन राशि मिलती थी, लेकिन झूठ और जुमलों की सरकार ने किसानों के साथ-साथ गरीब मजदूरों को भी बेहाल कर दिया है, साथ ही उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की हजारों कंपनियां बंद हो चुकी है, इससे सरकार को कोई सरोकार नहीं.