ETV Bharat / state

प्रशासन बेखबर! धड़ल्ले से की जा रही बालू की तस्करी, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

जामताड़ा के बराकर नदी के जुरगुड़ी घाट से हर रोज नाव से बालू की तस्करी की जा रही है. जिससे पुल का भविष्य खतरे में पड़ सकता है. लोगों का कहना है कि इस ओर प्रशासन ने भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

author img

By

Published : Jun 6, 2019, 7:40 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 7:49 PM IST

धड़ल्ले से की जा रही बालू की तस्करी

जामताड़ा: जिले में बालू के अवैध रूप से तस्करी का फिर एक मामला सामने आया. जहां बराकर नदी के जुरगुड़ी घाट पर बने पुल के नीचे से लगातार नाव से बालू की तस्करी की जा रही है. जिससे पुल के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है और विभागीय पदाधिकारी और प्रशासन इसपर लापरवाह हैं.

धड़ल्ले से की जा रही बालू की तस्करी

जामताड़ा में इन दिनों बालू के अवैध तस्करी का धंधा बेरोकटोक जारी है और विभागीय पदाधिकारी बिल्कुल बेखबर हैं. जामताड़ा के विभिन्न नदी घाटों से ट्रैक्टर और ट्रक से बालू के अवैध उठाव होता है. आलम यह है कि पुल के नीचे नाव से बालू उठाव कर तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है.

जामताड़ा जुरगुड़ीह घाट पर बराकर नदी पर बने पुल के नीचे पिलर के पास से बीच नदी में नाव से बालू उठाव किया जा रहा है. इससे पुल के पिलर कमजोर हो रहे हैं. यही नहीं पुल के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू का अवैध कारोबार खनन विभाग की मिलीभगत से किया जा रहा है. जामताड़ा में हो रहे बालू की तस्करी अवैध कारोबार से एक ओर जहां सरकार का लाखों रुपए राजस्व का चूना लगाया जा रहा है तो वहीं पुल के भविष्य को लेकर लोगों को चिंता है.

जामताड़ा: जिले में बालू के अवैध रूप से तस्करी का फिर एक मामला सामने आया. जहां बराकर नदी के जुरगुड़ी घाट पर बने पुल के नीचे से लगातार नाव से बालू की तस्करी की जा रही है. जिससे पुल के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है और विभागीय पदाधिकारी और प्रशासन इसपर लापरवाह हैं.

धड़ल्ले से की जा रही बालू की तस्करी

जामताड़ा में इन दिनों बालू के अवैध तस्करी का धंधा बेरोकटोक जारी है और विभागीय पदाधिकारी बिल्कुल बेखबर हैं. जामताड़ा के विभिन्न नदी घाटों से ट्रैक्टर और ट्रक से बालू के अवैध उठाव होता है. आलम यह है कि पुल के नीचे नाव से बालू उठाव कर तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है.

जामताड़ा जुरगुड़ीह घाट पर बराकर नदी पर बने पुल के नीचे पिलर के पास से बीच नदी में नाव से बालू उठाव किया जा रहा है. इससे पुल के पिलर कमजोर हो रहे हैं. यही नहीं पुल के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू का अवैध कारोबार खनन विभाग की मिलीभगत से किया जा रहा है. जामताड़ा में हो रहे बालू की तस्करी अवैध कारोबार से एक ओर जहां सरकार का लाखों रुपए राजस्व का चूना लगाया जा रहा है तो वहीं पुल के भविष्य को लेकर लोगों को चिंता है.

Intro:जामताड़ा में बालू के अवैध रूप से की जा रही है तस्करी । जुरगुङीह घाट बङाकर नदी पर बने पुल के नीचे से नाव से की जा रही है बालू की तस्करी। जिससे पुल के भविष्य पर मंडराने लगा है खतरा । विभागीय पदाधिकारी प्रशासन है लापरवाह ।


Body:जामताड़ा में इन दिनों बालू का अवैध कारोबार एंव तस्करी का धंधा बेरोकटोक जारी है। धड़ल्ले से बालू का अवैध कारोबार तस्करी किया जा रहा है। लेकिन विभागीय पदाधिकारी प्रशासन है कि बिलकुल बेखबर है ।जामताड़ा के विभिन्न नदी के घाटों से ट्रैक्टर और ट्रक से बालू का अवैध उठाव कर धंधा किया जा रहा हैं । आलम यह है कि पुल के नीचे से नाव से बालू उठाव कर तस्करी किया जा रहा है। जामताड़ा जुरगुङीह घाट पर बङाकर नदी पर बने पुल के नीचे पिलर के पास से बीच नदी में नाव से बालू उठाव किया जा रहा है ।और उस पार इकट्ठा कर ट्रकों से धनवाद बेधड़क बालू को खपाया जा रहा है ।इससे पुल के पिलर कमजोर एवं पुल के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है। स्थानीय जानकार लोग बताते हैं कि बालू का अवैघ कारोबार खनन विभाग की मिलीभगत से किया जा रहा है ।पुल के नीचे पिलर के पास से नदी से बालू उठाव कर तस्करी की जा रही है ।जिससे पुल का पिलर कमजोर हो सकता है और भविष्य में पुल पर खतरा होने की आशंका है। स्थानीय जानकार लोग बताते हैं कि यदि प्रशासन और सरकार इस पर गंभीरता से नहीं लिया तो कभी भी पुल का पिलर गिर सकता है।
बाईट पशुपति देव सामाजिक कार्यकर्ता
V2 बताया जाता है पुल के पिलर के पास से कम से कम 500 फीट की दूरी तक किसी भी तरह का बालू का अवैध उठाव खनन करना वर्जित है। बावजूद इसके जुरगुङीह के घाट बङाकर नदी पर बने पुल के नीचे पिलर के पास से ही बीच में नाव से बालू का अवैध उठाव कर बालू की तस्करी की जा रही है ।बालू नाव से उठाकर उस पार ले जाया जाता है जहां से धनबाद जिला में बालू की तस्करी की जा रही है। ऐसी बात नहीं है कि इस बात की जानकारी यहां के प्रशासन और खनन विभाग को नहीं है ।बावजूद इसके बालू का हो रहे इस अवैध कारोबार में रोक नहीं लग पा रहा है ।इस संबंध में जब जिला के खनन पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने पहले हुई कार्यवाही की जानकारी देते हुए अपने विभाग की कमजोरी एवं लाचारी बया करते नजर आये ।
बाईट राजाराम जिला खनन पदाधिकारी जामताड़ा



Conclusion:जामताड़ा में हो रहे बालू की तस्करी अवैध कारोबार से एक ओर जहां सरकार का लाखों रुपए राजस्व का चूना लगाया जा रहा है तो वही पुल के नीचे से हो रहे बालू की तस्करी किए जाने से पुल के भविष्य को लेकर भी चिंता सताने लगी है।
संजय तिवारी ईटीवी भारत जामताड़ा
Last Updated : Jun 6, 2019, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.