सरायकेला: जिला में सोमवार को विजयदशमी के बाद जिला प्रशासन ने विसर्जन की तैयारी में पूरी तरह जुट गई है. 2 दिनों पहले से ही घाटों के आसपास मार्ग समतलीकरण, लाइटिंग समेत अन्य व्यवस्थाएं की गई है. इस साल कोरोना गाइडलाइन के अनुसार विसर्जन जुलूस नहीं निकाला जा रहा है. जबकि सभी पूजा कमेटियों को निर्देशित किया गया है कि बिना ढोल नगाड़े और बाजा के ही वो विसर्जन प्रक्रिया संपन्न करेंगे.
ये भी पढ़े- सरायकेला में सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा की विदाई, कोरोना खत्म करने की कामना
73 मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात
विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और सिविल एसडीओ ने सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र में कुल 73 मजिस्ट्रेट विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त किए गए हैं. इनके साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है. जबकि ट्रैफिक पुलिस ने सामान्य यातायात के बीच विसर्जन कार्य संपन्न कराए जा रहे है ताकि यातायात बाधित ना हो.
विसर्जन में 5 से 10 लोग ही हो रहे हैं शामिल
विजयदशमी के बाद विसर्जन प्रक्रिया प्रारंभ की गई. जिला प्रशासन ने पूजा समितियों को निर्देशित किया है कि वो कम से कम लोगों को विसर्जन प्रक्रिया में शामिल करें. इसके तहत केवल 5 या 10 लोग ही विसर्जन जुलूस में शामिल हो सकते है. जिसका पूजा कमेटियों ने पालन भी किया जा रहा है.