सरायकेला: ईचागढ़ विधायक साधु चरण महतो ने स्वर्णरेखा परियोजना की राशि 13 हजार 106 करोड़ होने के बाद विस्थापितों के लिए मुआवजा राशि में बढ़ोतरी की मांग की है. विधायक अपनी इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौंपेंगे.
पीआइएल किया जाएगा
विधायक साधु चरण महतो ने आगामी 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर इस मांग को लेकर ज्ञापन सौपने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि इस ज्ञापन को मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री को भी सौंपा जाएगा. बाबजूद इसके अगर विस्थापितों के मुआवजा राशि को नहीं बढ़ाया गया तो हाईकोर्ट में विभागीय अधिकारियों के खिलाफ पीआईएल दायर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: खिजरी सीट से भाजपा विधायक राम कुमार पाहन का रिपोर्ट कार्ड
अधिकारियों और इंजीनियरों के संपत्ति की हो जांच
विधायक ने कहा कि स्वर्णरेखा परियोजना में चारा घोटाला से भी बड़ा घोटाला हुआ है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस परियोजना के अधिकारियों और इंजीनियरों के संपत्ति की जांच हो. उन्होंने परियोजना के पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि परियोजना में अधिकारी काम में पारदर्शिता नहीं दिखा रहे हैं और नियमों को ताख पर रखकर अपने चहेतों और करीबियों को टेंडर देने का काम कर रहे हैं. जिससे भ्रष्टाचार बढ़ रहा है.
विस्थापितों के मुआवजे का भुगतान
विधायक ने कहा है कि विस्थापितों के मुआवजे के भुगतान और बढ़ोतरी के लिए वो विभाग को एक महीने का मौका देंगे. अगर मुआवजा राशि नहीं बढ़ाई गयी तो सभी विस्थापित अपनी जमीन वापस लेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्ण विस्थापितों को 25 लाख और आंशिक रूप से विस्थापितों को 15 लाख का मुआवजा विभाग दे.