सरायकेला: जिले के तीन उच्च विद्यालय लीडर स्कूल के रूप में विकसित किए जाएंगे. इनमें बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के साथ-साथ शिक्षकों की कमी पूरी की जाएगी. गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल स्थापित करने के उद्देश्य से इसके लिए पहले चरण में तीन स्कूल चुने गए हैं. इसके बाद धीरे-धीरे लीडर स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-दलबदल मामले में हाई कोर्ट के फैसले को कांग्रेस ने बताया चौंकाने वाला, कहा-अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे
यह मिलेगी सुविधा
सरकार की योजना के अंतर्गत लीडर स्कूल को सर्व संसाधन संपन्न बनाया जाएगा, जिसमें मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को भी सुदृढ़ किया जाएगा. इन स्कूलों में सर्वप्रथम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर शैक्षणिक माहौल स्थापित करने के उद्देश्य से शिक्षकों की कमी दूर की जाएगी. लीडर स्कूलों में ज्ञानवर्धक पुस्तकों से सुसज्जित पुस्तकालय के अलावा, अटल टिंकरिंग लैब, स्मार्ट क्लासेस और वोकेशनल शिक्षा की बेहतर व्यवस्था की जाएगी. वहीं एक लीडर स्कूल के पूरी तरह विकसित होने के बाद उस क्षेत्र में स्थित आसपास के विद्यालयों को भी आदर्श और लीडर स्कूल बनाने की कवायद शुरू की जाएगी.