ETV Bharat / state

सरायकेला के तीन हाई स्कूल शिक्षा में बनेंगे लीडर, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास समेत कई सुविधा मिलेंगी - सरायकेला के तीन हाई स्कूल शिक्षा में लीडर

सरायकेला जिले के तीन उच्च विद्यालय लीडर स्कूल के रूप में विकसित किए जाएंगे. इनमें बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के साथ-साथ शिक्षकों की कमी पूरी की जाएगी. इसके लिए एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय, केवीपीडीएस बालिका उच्च विद्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को चुना गया है.

high schools in Seraikela will be upgrade like leader in education
सरायकेला के तीन हाई स्कूल शिक्षा में बनेंगे लीडर
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 4:48 PM IST

सरायकेला: जिले के तीन उच्च विद्यालय लीडर स्कूल के रूप में विकसित किए जाएंगे. इनमें बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के साथ-साथ शिक्षकों की कमी पूरी की जाएगी. गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल स्थापित करने के उद्देश्य से इसके लिए पहले चरण में तीन स्कूल चुने गए हैं. इसके बाद धीरे-धीरे लीडर स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

देखें वीडियो
लीडर स्कूल बनाए जाने के लिए चुने गए सरायकेला-खरसावां जिले के तीन उच्च विद्यालयों के नाम एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय, केवीपीडीएस बालिका उच्च विद्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हैं. पिछले दिनों झारखंड शिक्षा परियोजना के उपनिदेशक ने जिले का दौरा कर राज्य स्तर पर चयनित स्कूलों की सूची में यहां के तीन स्कूलों को भी शॉर्टलिस्ट किया है. राज्य भर में लीडर स्कूल के तहत शिक्षा विभाग कुल 80 विद्यालयों का चयन कर रहा है. इसी के निमित्त जिले के इन 3 विद्यालयों का चयन किया गया है.


ये भी पढ़ें-दलबदल मामले में हाई कोर्ट के फैसले को कांग्रेस ने बताया चौंकाने वाला, कहा-अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे

यह मिलेगी सुविधा
सरकार की योजना के अंतर्गत लीडर स्कूल को सर्व संसाधन संपन्न बनाया जाएगा, जिसमें मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को भी सुदृढ़ किया जाएगा. इन स्कूलों में सर्वप्रथम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर शैक्षणिक माहौल स्थापित करने के उद्देश्य से शिक्षकों की कमी दूर की जाएगी. लीडर स्कूलों में ज्ञानवर्धक पुस्तकों से सुसज्जित पुस्तकालय के अलावा, अटल टिंकरिंग लैब, स्मार्ट क्लासेस और वोकेशनल शिक्षा की बेहतर व्यवस्था की जाएगी. वहीं एक लीडर स्कूल के पूरी तरह विकसित होने के बाद उस क्षेत्र में स्थित आसपास के विद्यालयों को भी आदर्श और लीडर स्कूल बनाने की कवायद शुरू की जाएगी.

सरायकेला: जिले के तीन उच्च विद्यालय लीडर स्कूल के रूप में विकसित किए जाएंगे. इनमें बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के साथ-साथ शिक्षकों की कमी पूरी की जाएगी. गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल स्थापित करने के उद्देश्य से इसके लिए पहले चरण में तीन स्कूल चुने गए हैं. इसके बाद धीरे-धीरे लीडर स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

देखें वीडियो
लीडर स्कूल बनाए जाने के लिए चुने गए सरायकेला-खरसावां जिले के तीन उच्च विद्यालयों के नाम एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय, केवीपीडीएस बालिका उच्च विद्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हैं. पिछले दिनों झारखंड शिक्षा परियोजना के उपनिदेशक ने जिले का दौरा कर राज्य स्तर पर चयनित स्कूलों की सूची में यहां के तीन स्कूलों को भी शॉर्टलिस्ट किया है. राज्य भर में लीडर स्कूल के तहत शिक्षा विभाग कुल 80 विद्यालयों का चयन कर रहा है. इसी के निमित्त जिले के इन 3 विद्यालयों का चयन किया गया है.


ये भी पढ़ें-दलबदल मामले में हाई कोर्ट के फैसले को कांग्रेस ने बताया चौंकाने वाला, कहा-अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे

यह मिलेगी सुविधा
सरकार की योजना के अंतर्गत लीडर स्कूल को सर्व संसाधन संपन्न बनाया जाएगा, जिसमें मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को भी सुदृढ़ किया जाएगा. इन स्कूलों में सर्वप्रथम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर शैक्षणिक माहौल स्थापित करने के उद्देश्य से शिक्षकों की कमी दूर की जाएगी. लीडर स्कूलों में ज्ञानवर्धक पुस्तकों से सुसज्जित पुस्तकालय के अलावा, अटल टिंकरिंग लैब, स्मार्ट क्लासेस और वोकेशनल शिक्षा की बेहतर व्यवस्था की जाएगी. वहीं एक लीडर स्कूल के पूरी तरह विकसित होने के बाद उस क्षेत्र में स्थित आसपास के विद्यालयों को भी आदर्श और लीडर स्कूल बनाने की कवायद शुरू की जाएगी.

Last Updated : Dec 23, 2020, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.