सरायकेला: कोरोना के संक्रमण और उसका प्रसार रोकने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत मिनी लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन गुरुवार को पहले दिन ही चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में लोगों ने नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई.
इसे भी पढ़ें- रांची में पुलिस का फ्लैग मार्च, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों के पालन को लेकर दी गई जानकारी
बताते चलें कि यहां आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें सुबह से ही खुली थी. जब पुलिस-प्रशासन ने देखा तो तुरंत संज्ञान लेते हुए सभी दुकानों को जबरन बंद कराया गया. कपड़े, जूते, हार्डवेयर और होटल खुले हुए थे. पुलिस को सूचना मिलने पर चांडिल और आसपास के क्षेत्र में चांडिल-चौका पुलिस ने सख्ती बरती.
माइक से दी गई चेतावनी
चांडिल अनुमंडल बाजार में दुकानें खुली रखने पर पुलिस ने माइकिंग कर सभी दुकानदारों को चेतावनी दी है कि नियमों का पालन किया जाए, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान आम लोगों में भी जागरुकता की काफी कमी देखने को मिल रही है.