ETV Bharat / state

बगैर सूचना सरकारी कर्मचारियों को शादी-विवाह में शामिल होने पर रोक, वरीय अधिकारियों ने लिया फैसला - बगैर सूचना सरकारी कर्मचारियों को शादीृ-विवाह में शामिल होने पर रोक

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर सरायकेला जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर गम्हरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को बगैर सूचना शादी-विवाह या किसी समारोह में शिरकत करने की इजाजत नहीं है. ऐसा करने पर वरीय अधिकारियों की ओर से अनुशासनिक कार्रवाई की जा सकती है.

Govt employees are not allowed to attend ceremony without permission in seraikela
गम्हरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 12:07 PM IST

सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को बगैर सूचना शादी-विवाह या किसी समारोह में शिरकत नहीं कर पाएंगे. कोविड-19 के तहत ऐसे चिन्हित कर्मचारियों पर अब वरीय अधिकारियों की ओर से अनुशासनिक कार्रवाई की जा सकती है.

देखें पूरी खबर
देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार सार्वजनिक समारोह, शादी-विवाह आदि से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर गम्हरिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुर गौरी शंकर शर्मा और अंचलाधिकारी धनंजय कुमार ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया है. अधिकारियों के इस आदेश के अनुसार इनके अधीनस्थ पदाधिकारी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंस का सख्ती से अनुपालन का निर्देश दिया गया है, जबकि किसी भी समारोह या भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से पहले अधीनस्थ कर्मचारियों को अब अनुमति लेना अति आवश्यक कर दिया गया है. ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर उनपर दंडात्मक कार्रवाई का भी प्रावधान तय किया जा रहा है.जिले का पहला प्रखंड बना गम्हरिया नए आदेश के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि ऐसी सूचनाएं लगातार मिल रही है कि प्रखंडस्तर के कर्मचारी बगैर कार्यालय को सूचित किए हुए समारोह में शिरकत कर रोजाना कार्यालय आ रहे हैं. इससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. इन्होंने बताया कि कार्यालय के कर्मचारियों को सख्ती से आदेश का अनुपालन करने को कहा गया है. अब इस आदेश के बाद सरकारी कर्मियों पर कार्रवाई की जा सकती है.संक्रमण के बढ़ रहे मामले पर प्रशासन सजगसरायकेला जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन सजगता बरत रहा है, जिसके तहत अब शहरी क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम के वार्ड पार्षद, ग्रामीण क्षेत्र के मुखिया समेत क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को जिला प्रशासन की ओर से पत्र निर्गत कर सोशल डिस्टेंस अनुपालन करने और बाहर से आने वाले लोगों की अविलंब सूचना प्रशासन को देने का आदेश जारी किया गया है.

सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को बगैर सूचना शादी-विवाह या किसी समारोह में शिरकत नहीं कर पाएंगे. कोविड-19 के तहत ऐसे चिन्हित कर्मचारियों पर अब वरीय अधिकारियों की ओर से अनुशासनिक कार्रवाई की जा सकती है.

देखें पूरी खबर
देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार सार्वजनिक समारोह, शादी-विवाह आदि से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर गम्हरिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुर गौरी शंकर शर्मा और अंचलाधिकारी धनंजय कुमार ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया है. अधिकारियों के इस आदेश के अनुसार इनके अधीनस्थ पदाधिकारी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंस का सख्ती से अनुपालन का निर्देश दिया गया है, जबकि किसी भी समारोह या भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से पहले अधीनस्थ कर्मचारियों को अब अनुमति लेना अति आवश्यक कर दिया गया है. ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर उनपर दंडात्मक कार्रवाई का भी प्रावधान तय किया जा रहा है.जिले का पहला प्रखंड बना गम्हरिया नए आदेश के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि ऐसी सूचनाएं लगातार मिल रही है कि प्रखंडस्तर के कर्मचारी बगैर कार्यालय को सूचित किए हुए समारोह में शिरकत कर रोजाना कार्यालय आ रहे हैं. इससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. इन्होंने बताया कि कार्यालय के कर्मचारियों को सख्ती से आदेश का अनुपालन करने को कहा गया है. अब इस आदेश के बाद सरकारी कर्मियों पर कार्रवाई की जा सकती है.संक्रमण के बढ़ रहे मामले पर प्रशासन सजगसरायकेला जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन सजगता बरत रहा है, जिसके तहत अब शहरी क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम के वार्ड पार्षद, ग्रामीण क्षेत्र के मुखिया समेत क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को जिला प्रशासन की ओर से पत्र निर्गत कर सोशल डिस्टेंस अनुपालन करने और बाहर से आने वाले लोगों की अविलंब सूचना प्रशासन को देने का आदेश जारी किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.