सरायकेला: धनतेरस के मौके पर बाजारों की रौनक देखते बनी है. कोरोना काल में हर आम और खास ने दिल खोलकर खरीदारी की. इधर, वैश्विक महामारी के बीच कार का कारोबार भी जबरदस्त तरीके से हुआ. 2 दिनों में तकरीबन 30 करोड़ के कार औद्योगिक क्षेत्र स्थित 10 से भी अधिक शोरूम से बेचे गए.
लगभग 8 महीने के लंबे अंतराल के बाद धनतेरस के उपलक्ष्य पर बाजारों में चहल-पहल और खोई हुई रौनक लौट आई. सरायकेला जिले के शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार इन 2 दिनों में जबरदस्त तरीके से गुलजार रहे. वहीं, औद्योगिक क्षेत्र स्थित 10 से भी अधिक कार के एक्सक्लूसिव शोरूम में भी खरीदारों ने कार की खूब खरीदारी की. नतीजा रहा कि इस बार 2 दिनों के अंदर केवल औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न शोरूम में 400 से भी अधिक छोटी बड़ी कार बिकी और तकरीबन 40 करोड़ का इन 2 दिनों में कारोबार हुआ.
लॉकडाउन और कोरोना को लेकर ग्राहक कर रहे थे इंतजार
कार के बाजार में भी जबरदस्त उछाल देखा गया. धनतेरस के मौके पर अपने बुकिंग कार की डिलीवरी लेने आए कई ग्राहकों ने बताया कि अधिकतर लोगों ने कोरोना काल में ही कार खरीदने का प्लान किया था. वहीं, कई ने लॉकडाउन लगने से पूर्व कार खरीदारी की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना के चलते सभी प्लानिंग रद्द कर दिए गए थे. अब जब धीरे-धीरे परिस्थितियां सामान्य हो रही है तो लोग अपने सपनों की गाड़ी खरीद रहे हैं.
ये भी पढ़ें: वोकल फॉर लोकल: चाईनीज सामान से लोगों ने किया किनारा, स्वदेशी आइटम को दी दिवाली में तरजीह
कार बाजार में आकर्षक ऑफर
8 महीने से कार बाजार में मंदी छाई हुई थी. हालांकि, जानकार बताते हैं कि अनलॉक प्रक्रिया शुरू होते ही चार पहिया वाहनों का कारोबार सामान्य रूप से चल रहा था, लेकिन धनतेरस के उपलक्ष्य पर कारोबार कई गुना बढ़ गया. इधर, कार कंपनियों को बाजार की परिस्थिति पहले से ज्ञात थी. नतीजतन, लगभग सभी कार कंपनियों ने आकर्षक और लुभावने ऑफर अपने ग्राहकों को प्रदान किए, जिसका नतीजा रहा कि ग्राहकों ने भी जमकर कार की खरीदारी की.