सरायकेला: उपायुक्त कार्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती मनाई गई. जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया. इस मौके पर उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने गांधी जी को नमन करते हुए श्रद्वासुमन अर्पित की और कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए जीवन में आत्मसात करने की जरुरत है.
उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी से हम सबको सीख लेने की आवश्यकता है. महात्मा गांधी ने विश्व को अहिंसा का संदेश दिया. उनके जीवन का अनुसरण कर विकास की एक नई शुरुआत की जा सकती है. उन्होंने कहा कि सभी को सादा जीवन-उच्च विचार, मितव्यता, नैतिकता, भाईचारा और सर्वधर्म जैसे आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना ही गांधीजी का सच्चा सम्मान होगा. उपायुक्त के आलावा उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए परियोजना के निदेशक अरुण वाल्टर संगा, जिला नजारथ उपसमाहर्ता प्रदीप कुमार आदि पदाधिकारी और कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता गांधी जी को श्रद्धासुमन अर्पित की.
इसे भी पढे़ं:- बिहार चुनाव से ठीक पहले झारखंड RJD में घमासान, प्रदेश महासचिव ने उठाई प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की मांग
9 सफाईकर्मी सम्मानित
उपायुक्त कार्यालय में आयोजित गांधी जयंती कार्यक्रम में पांच पुरुष और चार महिला सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया. उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने सफाईकर्मियों को वस्त्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया.