ETV Bharat / state

सरायकेला में पूर्व विधायक ने पूजा पंडाल के संरक्षक पद से दिया इस्तीफा, जिला प्रशासन पर लगाया अव्यवहारिक रवैया का आरोप - Durga Puja Pandal at Seraikela

सरायकेला में जिला प्रशासन के रवैये से आहत होकर जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब पूजा पंडाल के संरक्षक अरविंद सिंह ने पूजा पंडाल से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने जिला प्रशासन पर अव्यवहारिक रवैया अपनाकर पंडाल निर्माण में बाधा डालने का आरोप लगाया है.

Former MLA resigned as post of patron of Pooja Pandal in seraikela
पूर्व विधायक ने पूजा पंडाल के संरक्षक पद से दिया इस्तीफा
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 5:39 AM IST

सरायकेला: कोल्हान ही नहीं बल्कि विभिन्न विषयों पर थीम आधारित पूजा पंडाल बनाकर बिहार, बंगाल, ओडिशा और झारखंड में ख्याति प्राप्त आदित्यपुर के जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब पूजा पंडाल के संरक्षक अरविंद सिंह ने पूजा पंडाल से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सरकार की गाइडलाइन को धार्मिक आस्था का ठेस बताते हुए इस्तीफा दिया है.

पूर्व विधायक सह पूजा कमेटी के संरक्षक अरविंद सिंह ने कहा कि कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए पूजा पंडाल का निर्माण करा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने अव्यवहारिक रवैया अपनाते हुए दो दिनों से पंडाल निर्माण का काम बंद करवा दिया है, जिससे धार्मिक आस्था पर ठेस पहुंची है. इसको देखते हुए पूजा पंडाल से बतौर संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया. बुधवार को कई पूजा पंडालों के आयोजक एम टाईप स्थित पूजा पंडाल पहुंचे थे, जहां पूर्व विधायक की अध्यक्षता में बैठक की गई थी, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया. पूर्व विधायक ने कहा कि स्टेज के हिसाब से पंडाल बनाया जा रहा है. दस मार्ग से दर्शकों को आगमन और निकासी की व्यवस्था की गई है. प्रशासन ने पंडाल की उंचाई पर आपत्ति जताते हुए रोक दिया गया, जो कि व्यवहारिक नहीं है, क्योंकि कोरोना गाइडलाइन के अनुरुप काम हो रहा है, लेकिन प्रशासन को ऐसा नहीं लग रहा है, जिससे आहत हैं.

बैठक के दौरान विश्व हिंदू परिषद के नेता भगवान सिंह, एमआईजी दुर्गा पूजा कमेटी के एनके तनेजा, मां भवानी यूथ क्लब पूजा पंडाल के अंबुज कुमार, एसएन तिवारी, जगदीश नारायण चौबे, सिंहभूम ब्वॉज क्रिकेट क्लब पूजा कमेटी के मनोज सिंह आदि उपस्थित थे.

जरूरत पड़ी तो देंगे धरना

मां भवानी यूथ क्लब दुर्गा पूजा पूजा समिति के अध्यक्ष कांग्रेस नेता अंबुज कुमार ने कहा कि प्रशासन बेवजह पूजा कमेटियों पर दबाव बना रही है. प्रशासन से अगर सहयोग नहीं मिलता है तो इस मामले को लेकर धरने पर बैठेंगे. उन्होने कहा कि बंगाल से लेकर कनार्टक तक छोटे स्तर पर पूजा का आयेाजन हो रहा है, लेकिन यहां प्रशासन की ओर से दिए जा रहे दबाव से पूजा पंडाल के आयोजक दुखी हैं.

इसे भी पढे़ं:- झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक से करोड़ों रुपये गबन करने वाला गिरफ्तार

37 साल से पूजा कमेटी से जुड़े हैं पूर्व विधायक

आदित्यपुर में जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब पूजा पंडाल पूरे कोल्हान और बिहार, ओडिशा और बंगाल के सीमावर्ती जिले में मलखान सिंह पूजा पंडाल के नाम से विख्यात है. इसकी स्थापना जयराम सिंह के ने किया था. उनके निधन के बाद 37 वर्षो से पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व में भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है.

सरायकेला: कोल्हान ही नहीं बल्कि विभिन्न विषयों पर थीम आधारित पूजा पंडाल बनाकर बिहार, बंगाल, ओडिशा और झारखंड में ख्याति प्राप्त आदित्यपुर के जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब पूजा पंडाल के संरक्षक अरविंद सिंह ने पूजा पंडाल से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सरकार की गाइडलाइन को धार्मिक आस्था का ठेस बताते हुए इस्तीफा दिया है.

पूर्व विधायक सह पूजा कमेटी के संरक्षक अरविंद सिंह ने कहा कि कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए पूजा पंडाल का निर्माण करा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने अव्यवहारिक रवैया अपनाते हुए दो दिनों से पंडाल निर्माण का काम बंद करवा दिया है, जिससे धार्मिक आस्था पर ठेस पहुंची है. इसको देखते हुए पूजा पंडाल से बतौर संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया. बुधवार को कई पूजा पंडालों के आयोजक एम टाईप स्थित पूजा पंडाल पहुंचे थे, जहां पूर्व विधायक की अध्यक्षता में बैठक की गई थी, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया. पूर्व विधायक ने कहा कि स्टेज के हिसाब से पंडाल बनाया जा रहा है. दस मार्ग से दर्शकों को आगमन और निकासी की व्यवस्था की गई है. प्रशासन ने पंडाल की उंचाई पर आपत्ति जताते हुए रोक दिया गया, जो कि व्यवहारिक नहीं है, क्योंकि कोरोना गाइडलाइन के अनुरुप काम हो रहा है, लेकिन प्रशासन को ऐसा नहीं लग रहा है, जिससे आहत हैं.

बैठक के दौरान विश्व हिंदू परिषद के नेता भगवान सिंह, एमआईजी दुर्गा पूजा कमेटी के एनके तनेजा, मां भवानी यूथ क्लब पूजा पंडाल के अंबुज कुमार, एसएन तिवारी, जगदीश नारायण चौबे, सिंहभूम ब्वॉज क्रिकेट क्लब पूजा कमेटी के मनोज सिंह आदि उपस्थित थे.

जरूरत पड़ी तो देंगे धरना

मां भवानी यूथ क्लब दुर्गा पूजा पूजा समिति के अध्यक्ष कांग्रेस नेता अंबुज कुमार ने कहा कि प्रशासन बेवजह पूजा कमेटियों पर दबाव बना रही है. प्रशासन से अगर सहयोग नहीं मिलता है तो इस मामले को लेकर धरने पर बैठेंगे. उन्होने कहा कि बंगाल से लेकर कनार्टक तक छोटे स्तर पर पूजा का आयेाजन हो रहा है, लेकिन यहां प्रशासन की ओर से दिए जा रहे दबाव से पूजा पंडाल के आयोजक दुखी हैं.

इसे भी पढे़ं:- झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक से करोड़ों रुपये गबन करने वाला गिरफ्तार

37 साल से पूजा कमेटी से जुड़े हैं पूर्व विधायक

आदित्यपुर में जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब पूजा पंडाल पूरे कोल्हान और बिहार, ओडिशा और बंगाल के सीमावर्ती जिले में मलखान सिंह पूजा पंडाल के नाम से विख्यात है. इसकी स्थापना जयराम सिंह के ने किया था. उनके निधन के बाद 37 वर्षो से पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व में भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.