ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस 2020: झंडोत्तोलन कार्यक्रम फेसबुक लाइव के माध्यम होगा प्रसारित, मंत्री चम्पई सोरेन होंगे मुख्य अतिथि

सरायकेला, खरसावां जिले में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम को फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा. झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मंत्री चम्पई सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसी के तहत मंगलवार को उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने आवश्यक बैठक का आयोजन किया.

सरायकेला खबर
झंडोतोलन कार्यक्रम को फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 9:25 PM IST

सरायकेला, खरसावां: उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस 2020 के दिन बिरसा मुंडा स्टेडियम में होने वाले झंडोत्तोलन को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपायुक्त की तरफ से जानकारी दी गई कि इस वर्ष बिरसा मुंडा स्टेडियम में होने वाले झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मंत्री चम्पई मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

इस मौके पर वह कोरोना वारियर्स को सम्मानित भी करेंगे. जिले के वैसे लोग जो कोरोना संक्रमण काल मे उत्कृष्ट कार्य किए हैं, जो दिन-रात कोराना से संक्रमित मरीजों की सेवा में लगे हैं, या कोरोना चेन को तोड़ने में महती भूमिका निभाई है, वैसे लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा.


छात्र-छात्राओं की तरफ से बनाई जाएगी मानव श्रृंखला
उक्त बैठक के दौरान उपायुक्त की तरफ से बताया गया कि विभिन्न विद्यालयों मे छात्र-छात्राओं की तरफ से मानव श्रृंखला बनाकर प्रभात फेरी लगाई जाएगी. सभी सरकारी कार्यालय मे झंडा बांधने के लिए किसी अनुभवी पुलिसकर्मी को जिम्मेदारी दी जाए. कार्यपालक पदाधिकारी सरायकेला को मुख्य कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई के निर्देशित किया गया. स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को उनके निजी आवास पर सम्मानित करने की जिम्मेदारी नजारत शाखा को दिया गया.


साफ-सफाई और सुसज्जीकरण करने का निर्देश
बैठक मे नगर निगम आदित्यपुर, नगर परिषद कपाली एवं नगर पंचायत सरायकेला को महत्वपूर्ण प्रतिमा की साफ-सफाई एवं सुसज्जीकरण करने हेतु दिशा निदेश दिया गया. कोविड के प्रसार को देखते हुए उपायुक्त की तरफ से मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पानी की व्यवस्था, मास्क सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था का निदेश दिया गया. वहीं, परेड के लिए चयनित सभी जवानों का 3 दिन पूर्व सैंपल टेस्ट करा लिया जाए.

इसे भी पढ़ें-रांची: ऐसे करें पूजा, खुश हो जाएंगे मुरारी



भगवान विरसा मुंडा स्टेडियम का निरीक्षण
जिला दंडाधिकारी सह-उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने जिले के वरीय पदाधिकारी संग सरायकेला स्थित भगवान विरसा मुंडा स्टेडियम का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर किए जाने वाले कार्यक्रम एवं विधि व्यस्था का जायजा लिया. इस क्रम में उपायुक्त ने स्टेडिम में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों के लिए बैठने के लिए सीट को समांतर दूरी पर चिन्हित करने का निर्देश दिया, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो सके.

झंडोतोलन कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारित
उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विरसा मुंडा स्टेडियम में झंडोतोलन कार्यक्रम को फेसबुक लाइव के माध्यम से भी प्रसारित की जएगी, जिससे लोग घर से ही कार्यक्रम को देख सकेंगे.

सरायकेला, खरसावां: उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस 2020 के दिन बिरसा मुंडा स्टेडियम में होने वाले झंडोत्तोलन को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपायुक्त की तरफ से जानकारी दी गई कि इस वर्ष बिरसा मुंडा स्टेडियम में होने वाले झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मंत्री चम्पई मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

इस मौके पर वह कोरोना वारियर्स को सम्मानित भी करेंगे. जिले के वैसे लोग जो कोरोना संक्रमण काल मे उत्कृष्ट कार्य किए हैं, जो दिन-रात कोराना से संक्रमित मरीजों की सेवा में लगे हैं, या कोरोना चेन को तोड़ने में महती भूमिका निभाई है, वैसे लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा.


छात्र-छात्राओं की तरफ से बनाई जाएगी मानव श्रृंखला
उक्त बैठक के दौरान उपायुक्त की तरफ से बताया गया कि विभिन्न विद्यालयों मे छात्र-छात्राओं की तरफ से मानव श्रृंखला बनाकर प्रभात फेरी लगाई जाएगी. सभी सरकारी कार्यालय मे झंडा बांधने के लिए किसी अनुभवी पुलिसकर्मी को जिम्मेदारी दी जाए. कार्यपालक पदाधिकारी सरायकेला को मुख्य कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई के निर्देशित किया गया. स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को उनके निजी आवास पर सम्मानित करने की जिम्मेदारी नजारत शाखा को दिया गया.


साफ-सफाई और सुसज्जीकरण करने का निर्देश
बैठक मे नगर निगम आदित्यपुर, नगर परिषद कपाली एवं नगर पंचायत सरायकेला को महत्वपूर्ण प्रतिमा की साफ-सफाई एवं सुसज्जीकरण करने हेतु दिशा निदेश दिया गया. कोविड के प्रसार को देखते हुए उपायुक्त की तरफ से मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पानी की व्यवस्था, मास्क सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था का निदेश दिया गया. वहीं, परेड के लिए चयनित सभी जवानों का 3 दिन पूर्व सैंपल टेस्ट करा लिया जाए.

इसे भी पढ़ें-रांची: ऐसे करें पूजा, खुश हो जाएंगे मुरारी



भगवान विरसा मुंडा स्टेडियम का निरीक्षण
जिला दंडाधिकारी सह-उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने जिले के वरीय पदाधिकारी संग सरायकेला स्थित भगवान विरसा मुंडा स्टेडियम का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर किए जाने वाले कार्यक्रम एवं विधि व्यस्था का जायजा लिया. इस क्रम में उपायुक्त ने स्टेडिम में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों के लिए बैठने के लिए सीट को समांतर दूरी पर चिन्हित करने का निर्देश दिया, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो सके.

झंडोतोलन कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारित
उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विरसा मुंडा स्टेडियम में झंडोतोलन कार्यक्रम को फेसबुक लाइव के माध्यम से भी प्रसारित की जएगी, जिससे लोग घर से ही कार्यक्रम को देख सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.