ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान, यहां देखें पहले चरण के चुनाव की पूरी डिटेल्स

झारखंड चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जिसमें कुल 683 उम्मीदवारों का फैसला होगा.

jharkhand-assembly-election-2024-election-workers-left-for-first-phase-voting
ग्राफिक्स इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2024, 6:17 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 नवंबर को राज्य की 43 सीटों पर सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक प्रबंध करने का दावा किया है. इधर, मतदान को लेकर बूथों पर जा रहे निर्वाचनकर्मियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

वहीं, पहली बार मतदान कराने जा रही महिला निर्वाचनकर्मियों की खुशी देखते ही बन रही है. रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र सहित कुल 43 विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में मतदान होने हैं. चुनाव मैदान में खड़े कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला 1,37,10,717 वोटर करेंगे.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः जानकारी देते संवाददाता भुवन किशोर झा (ETV BHARAT)

मतदान केंद्र की ओर रवाना हो रहे निर्वाचनकर्मियों ने ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मतदान में योद्धा के रूप में भागीदारी निभाकर खुशी हो रही है. चुनाव को लेकर कोई भय या आशंका नहीं है. मॉक पोल सुबह 5.30 बजे कराकर आयोग के निर्देशानुसार मतदान कार्य शुरू होगा.

रांची उपविकास आयुक्त दिनेश यादव ने कहा कि पहली बार ईवीएम जमा होने में लगने वाले बेवजह समय और परेशानी को दूर करने के लिए स्ट्रांग रुम में टोकन सिस्टम शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि सारी तैयारियां पूरी कर करीब 10 हजार निर्वाचनकर्मियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया है. गौरतलब है कि इस चरण में कुल वोटर में 68,73,455 पुरुष, 68,36,959 महिला और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं.

jharkhand-assembly-election-2024-election-workers-left-for-first-phase-voting
पहले चरण की वोटिंग (ETV Bharat)

झारखंड का पहला चुनावी रण

  • 13 नवंबर सुबह सात बजे से 15,344 बूथों पर कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का होगा फैसला.
  • पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें सामान्य- 17, एससी-06 और एसटी के लिए 20 सीटें हैं.
  • सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती होगी.
  • जीपीएस सिस्टम से सुरक्षा बलों की गाड़ियां, ईवीएम ले जानेवाली गाड़ियां की मॉनिटरिंग होगी.

क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा विधानसभा रांची

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा मनिका विधानसभा सीट है. वहीं, सबसे छोटा रांची सीट है. वहीं, मतदाता की दृष्टि से सबसे बड़ा विधानसभा हटिया और सबसे छोटा विधानसभा जगरनाथपुर है. इन मतदान केंद्रों पर आज मंगलवार शाम 4 बजे तक सभी निर्वाचनकर्मियों को पहुंच जाना है.

मतदान को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए आयोग ने इस चरण में कई महिला संचालित बूथों को बनाया है. जहां सभी महिला निर्वाचनकर्मी मतदान की जिम्मेदारी संभालेंगी. इसी तरह निशक्त और युवाओं की टीम के द्वारा मतदान की जिम्मेदारी संभाली गई है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: जानें, पहले चरण की 43 सीटों के लिए किन दिग्गजों की प्रतिष्ठा है दांव पर!

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: आधी आबादी बड़ी भागीदारी, पहले चरण में 22 सीटों पर पुरुषों से अधिक महिला वोटर, निभाएंगी निर्णायक की भूमिका

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 नवंबर को राज्य की 43 सीटों पर सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक प्रबंध करने का दावा किया है. इधर, मतदान को लेकर बूथों पर जा रहे निर्वाचनकर्मियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

वहीं, पहली बार मतदान कराने जा रही महिला निर्वाचनकर्मियों की खुशी देखते ही बन रही है. रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र सहित कुल 43 विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में मतदान होने हैं. चुनाव मैदान में खड़े कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला 1,37,10,717 वोटर करेंगे.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः जानकारी देते संवाददाता भुवन किशोर झा (ETV BHARAT)

मतदान केंद्र की ओर रवाना हो रहे निर्वाचनकर्मियों ने ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मतदान में योद्धा के रूप में भागीदारी निभाकर खुशी हो रही है. चुनाव को लेकर कोई भय या आशंका नहीं है. मॉक पोल सुबह 5.30 बजे कराकर आयोग के निर्देशानुसार मतदान कार्य शुरू होगा.

रांची उपविकास आयुक्त दिनेश यादव ने कहा कि पहली बार ईवीएम जमा होने में लगने वाले बेवजह समय और परेशानी को दूर करने के लिए स्ट्रांग रुम में टोकन सिस्टम शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि सारी तैयारियां पूरी कर करीब 10 हजार निर्वाचनकर्मियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया है. गौरतलब है कि इस चरण में कुल वोटर में 68,73,455 पुरुष, 68,36,959 महिला और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं.

jharkhand-assembly-election-2024-election-workers-left-for-first-phase-voting
पहले चरण की वोटिंग (ETV Bharat)

झारखंड का पहला चुनावी रण

  • 13 नवंबर सुबह सात बजे से 15,344 बूथों पर कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का होगा फैसला.
  • पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें सामान्य- 17, एससी-06 और एसटी के लिए 20 सीटें हैं.
  • सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती होगी.
  • जीपीएस सिस्टम से सुरक्षा बलों की गाड़ियां, ईवीएम ले जानेवाली गाड़ियां की मॉनिटरिंग होगी.

क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा विधानसभा रांची

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा मनिका विधानसभा सीट है. वहीं, सबसे छोटा रांची सीट है. वहीं, मतदाता की दृष्टि से सबसे बड़ा विधानसभा हटिया और सबसे छोटा विधानसभा जगरनाथपुर है. इन मतदान केंद्रों पर आज मंगलवार शाम 4 बजे तक सभी निर्वाचनकर्मियों को पहुंच जाना है.

मतदान को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए आयोग ने इस चरण में कई महिला संचालित बूथों को बनाया है. जहां सभी महिला निर्वाचनकर्मी मतदान की जिम्मेदारी संभालेंगी. इसी तरह निशक्त और युवाओं की टीम के द्वारा मतदान की जिम्मेदारी संभाली गई है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: जानें, पहले चरण की 43 सीटों के लिए किन दिग्गजों की प्रतिष्ठा है दांव पर!

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: आधी आबादी बड़ी भागीदारी, पहले चरण में 22 सीटों पर पुरुषों से अधिक महिला वोटर, निभाएंगी निर्णायक की भूमिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.