खूंटी: रांची से सटे तमाड़ विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को तमाड़ स्तिथ मारधान मैदान पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा था कि देश में आतंकवाद और राज्य से नक्सलवाद को खत्म करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा योगदान है. आने वाले दिनों में नक्सल और नक्सलवाद का सफाया होगा.
अमित शाह के इस बयान के बाद तमाड़ के विधायक सह झामुमो प्रत्यासी विकास सिंह मुंडा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हास्यापद बयान है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा की वॉशिंग मशीन तमाड़ पहुंच गयी है. जिसमें तमाड़ के जदयू प्रत्याशी राजा पीटर के पाप धुल जाएंगे.
तमाड़ विधायक ने गृह मंत्री के दिये बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जदयू प्रत्यासी राजा पीटर और दुर्दांत नक्सली कुंदन पाहन ने उनके पिता रमेश सिंह मुंडा की हत्या की है और उस मामले में नक्सली कुंदन पाहन और राजा पीटर के खिलाफ चार्जशीटेड भी है. ऐसे में उनके नक्सलवाद के सफाये के दावे में खोखलापन दिखाई देता है तथा भाजपा की वॉशिंग मशीन तमाड़ पहुंच गयी है शायद यही कारण है कि गृह मंत्री घूम-घूमकर दावा कर रहे हैं जो बिल्कुल गलत है.
बता दें कि जदयू प्रत्यासी के खिलाफ पूर्व में नक्सली कांड दर्ज हैं और उन पर विकास सिंह मुंडा के पिता स्वर्गीय रमेश सिंह मुंडा की हत्या का आरोप है. विकास सिंह मुंडा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिए उस बयान पर जिसमे अमित शाह ने कहा कि देश से आतंकवाद और राज्य से नक्सलवाद मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में खत्म हो गया है, इस बयान पर विकास ने पलटवार करते हुए कहा कि यह हास्यस्पद है. क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिनके लिए तमाड़ में वोट की अपील करने पहुंचे थे वो खुद नक्सली के कई मामलों का आरोपी रहा है.
ये भी पढ़ें:
जब तक पिता के आदर्शों का पालन करूंगा तब तक मेरी हार नहीं हो सकती- कांग्रेस प्रत्याशी अनूप सिंह
झामुमो का 'अधिकार पत्र', शिबू सोरेन ने जारी किया पार्टी का घोषणा पत्र