सरायकेला: खरसावां जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो कुख्यात अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से चार पिस्टल और जिंदा कारतूस समेत तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज, मंत्री और राज्यसभा सांसद ने किया जीत का दावा
गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर गिरफ्तारी
अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और कई गोलियां भी बरामद की हैं. वहीं, गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर ही मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद दानिश को कपाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और इनके पास से भी पुलिस ने दो देसी कट्टा और गोली बरामद किया.
लॉकडाउन के बाद दोनों गिरोह मिलकर करने वाले थे बड़ी हस्ती की हत्या
मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि दोनों गिरोह लॉकडाउन के दौरान आपस में मिल गए थे और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. एसपी ने बताया कि इन अपराधियों की मंशा किसी सामाजिक कार्यकर्ता उद्यमी या बड़े हस्ती की हत्या करने की थी. पुलिस के अनुसार, गिरोह के अन्य सदस्य जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, उनकी तलाश की जा रही है और फिलहाल जिला पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
गिरोह उद्भेदन टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को 25 हजार नगद पुरस्कार की घोषणा
जिला पुलिस ने सक्रिय गैंग का खुलासा किया है. जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि गिरोह के अपराधियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को 25 हजार रुपए इनाम स्वरूप दिए जाएंगे. साथ ही डीजीपी से टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिए जाने की भी अनुशंसा की जाएगी.