ETV Bharat / state

सरायकेला के गोलमुरी थाने में तैनात महिला सहायक पुलिसकर्मी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - सरायकेला न्यूज

सरायकेला के गोलमुरी थाने में तैनात सहायक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. पुलिसकर्मी के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Female assistant policeman died in Seraikela
सरायकेला में महिला सहायक पुलिसकर्मी की मौत
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 1:53 PM IST

सरायकेलाः जिले के गोलमुरी थाने में तैनात सहायक पुलिसकर्मी रेबा रानी मंडी की मौत हो गई. रेबा रानी के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि साल 2017 से झारखंड पुलिस में सहायक पुलिसकर्मी के रूप में सेवा दे रहीं थीं. शनिवार सुबह गम्हरिया थाने के कुल्लूडीह में उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंःविवाहिता का शव मिलने से सनसनी, क्या है मौत की वजह आपसी रंजिश या प्रेम-प्रसंग?

रेबा रानी मंडी के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए गम्हरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी. हालांकि, प्रथम दृष्टया हत्या ही लग रहा है.

क्या है पूरा मामला

साल 2017 में रेबा रानी मंडी ने झारखंड पुलिस में सहायक पुलिस के रूप में नौकरी शुरू की थी और वर्तमान में गोलमुरी थाने में प्रतिनियुक्त थीं. अक्टूबर 2021 में रेबा रानी ने टाटा स्टील में कार्यरत बाबूलाल हांसदा से प्रेम विवाह किया था. आरोप है कि विवाह के कुछ दिनों बाद से लगातार ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. इसको लेकर रेबा रानी ने प्रताड़ना की शिकायत भी थाने में दर्ज कराई थी. इसके साथ ही कई बार परिजनों के हस्तक्षेप से मामला सुलझाया भी गया. हालांकि, ससुराल वालों ने इसे आत्महत्या बताया है.

सरायकेलाः जिले के गोलमुरी थाने में तैनात सहायक पुलिसकर्मी रेबा रानी मंडी की मौत हो गई. रेबा रानी के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि साल 2017 से झारखंड पुलिस में सहायक पुलिसकर्मी के रूप में सेवा दे रहीं थीं. शनिवार सुबह गम्हरिया थाने के कुल्लूडीह में उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंःविवाहिता का शव मिलने से सनसनी, क्या है मौत की वजह आपसी रंजिश या प्रेम-प्रसंग?

रेबा रानी मंडी के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए गम्हरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी. हालांकि, प्रथम दृष्टया हत्या ही लग रहा है.

क्या है पूरा मामला

साल 2017 में रेबा रानी मंडी ने झारखंड पुलिस में सहायक पुलिस के रूप में नौकरी शुरू की थी और वर्तमान में गोलमुरी थाने में प्रतिनियुक्त थीं. अक्टूबर 2021 में रेबा रानी ने टाटा स्टील में कार्यरत बाबूलाल हांसदा से प्रेम विवाह किया था. आरोप है कि विवाह के कुछ दिनों बाद से लगातार ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. इसको लेकर रेबा रानी ने प्रताड़ना की शिकायत भी थाने में दर्ज कराई थी. इसके साथ ही कई बार परिजनों के हस्तक्षेप से मामला सुलझाया भी गया. हालांकि, ससुराल वालों ने इसे आत्महत्या बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.