सरायकेला: कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में जारी लॉकडाउन 3.0 को सफल बनाने के उद्देश्य से डीआईजी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं, डीआईजी ने जिले के सभी थानेदारों को सुदूरवर्ती और नक्सल क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के पांच मुखिया और 10 ग्राम प्रधान के साथ मिलकर रोजाना पांच बिंदु पर रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया.
डीआईजी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि वे रोजाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क में रहें ताकि संक्रमण के इस दौर में लोगों की सहायता की जा सके और अफवाहों को भी रोका जाए.
ये भी देखें- SPECIAL: सफाईकर्मियों पर मंडरा रहा कातिल कोरोना का काला साया
जन समस्याओं का निदान करेगी पुलिस
लॉकडाउन में पुलिस लोगों के जन समस्याओं का भी निदान करेगी. यह निर्णय कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान लिया. डीआईजी ने बताया कि क्षेत्र में भूखे, बीमार, जल संकट जैसे गंभीर समस्याओं को भी पुलिस जानने के बाद अपने स्तर से इन्हें दूर करने का प्रयास करेगी. इसके साथ पुलिस जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों को मदद पहुंचाने का भी काम करेगी.