ETV Bharat / state

धनबाद में 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, किराए के मकान से चला रहे थे ठगी का धंधा - CYBER CRIMINALS ARRESTED IN DHANBAD

धनबाद पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. किराए के मकान में रहकर ये लोग ठगी का धंधा चला रहे थे.

CYBER CRIMINALS ARRESTED IN DHANBAD
पुलिस ने 6साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2025, 7:41 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 8:28 PM IST

धनबादः एक तरफ जहां साइबर अपराधी लगातार अपना ठिकाना चुनकर लोगों को निशाना बना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से धनबाद साइबर पुलिस को साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में भी लगातार सफलता मिल रही है.

पुलिस ने 6साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया (Etv Bharat)

जनवरी माह में अब तक धनबाद साइबर थाने की पुलिस कुल 14 अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है. साइबर पुलिस को एक बार फिर से सफलता मिली है. एक फ्लैट में किराए पर रहकर साइबर ठगी का धंधा चलाने वाले 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

दो राज्यों में शिकायतें दर्ज

धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़ा फाटक स्थित नंदलोक अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 303 से गिरफ्तार हुए सभी छह अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अपराधियों के विरुद्ध तेलंगाना एवं राजस्थान में साइबर फ्रॉड करने की शिकायत दर्ज है.

इन अपराधियों ने दो अलग अलग मामलों में 75 हजार और 9 हजार की ठगी की है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में 4 अपराधी तेलंगाना और दो अपराधी बिहार के निवासी हैं.

बजाज फाइनेंस के नाम पर ठगी

मूल रूप से यह गिरोह बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर लोगों को झांसे में लेता था और प्रोसेसिंग फीस, रजिस्ट्रेशन चार्ज तथा अन्य प्रकार के चार्ज बताकर ठगी करता था.

सतर्क रहने की सलाह

डीएसपी ने आम जनता से अपील की है कि लोग जागरूक बनें, सतर्क रहें और इस तरह के अपराधियों के द्वारा अगर किसी तरह का फोन कॉल आता है तो उनके झांसे में न आएं और सीधे साइबर थाना को सूचित करें.

ये भी पढ़ें:
रांची में नालंदा साइबर क्रिमिनल्स गैंग के तीन गिरफ्तार, कस्टमर केयर का एप बनाकर करते थे ठगी

टेलीकॉम कंपनियों का फर्जी अधिकारी बनकर करता था ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर अपराधी

साइबर क्राइम से जुड़े अपहरण के तार! दुमका पुलिस ने अगवा किशोर को चार घंटे में कराया मुक्त

धनबादः एक तरफ जहां साइबर अपराधी लगातार अपना ठिकाना चुनकर लोगों को निशाना बना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से धनबाद साइबर पुलिस को साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में भी लगातार सफलता मिल रही है.

पुलिस ने 6साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया (Etv Bharat)

जनवरी माह में अब तक धनबाद साइबर थाने की पुलिस कुल 14 अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है. साइबर पुलिस को एक बार फिर से सफलता मिली है. एक फ्लैट में किराए पर रहकर साइबर ठगी का धंधा चलाने वाले 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

दो राज्यों में शिकायतें दर्ज

धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़ा फाटक स्थित नंदलोक अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 303 से गिरफ्तार हुए सभी छह अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अपराधियों के विरुद्ध तेलंगाना एवं राजस्थान में साइबर फ्रॉड करने की शिकायत दर्ज है.

इन अपराधियों ने दो अलग अलग मामलों में 75 हजार और 9 हजार की ठगी की है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में 4 अपराधी तेलंगाना और दो अपराधी बिहार के निवासी हैं.

बजाज फाइनेंस के नाम पर ठगी

मूल रूप से यह गिरोह बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर लोगों को झांसे में लेता था और प्रोसेसिंग फीस, रजिस्ट्रेशन चार्ज तथा अन्य प्रकार के चार्ज बताकर ठगी करता था.

सतर्क रहने की सलाह

डीएसपी ने आम जनता से अपील की है कि लोग जागरूक बनें, सतर्क रहें और इस तरह के अपराधियों के द्वारा अगर किसी तरह का फोन कॉल आता है तो उनके झांसे में न आएं और सीधे साइबर थाना को सूचित करें.

ये भी पढ़ें:
रांची में नालंदा साइबर क्रिमिनल्स गैंग के तीन गिरफ्तार, कस्टमर केयर का एप बनाकर करते थे ठगी

टेलीकॉम कंपनियों का फर्जी अधिकारी बनकर करता था ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर अपराधी

साइबर क्राइम से जुड़े अपहरण के तार! दुमका पुलिस ने अगवा किशोर को चार घंटे में कराया मुक्त

Last Updated : Jan 22, 2025, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.