ETV Bharat / state

लातेहार में अपराधियों ने की फायरिंग, इंजीनियर को लगी गोली. मेदिनीनगर अस्पताल में हो रहा इलाज - BULLET FIRED IN LATEHAR

लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल के पास अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई. फाइरिंग में एक साइडिंग इंजीनियर घायल हो गया है.

BULLET FIRED IN LATEHAR
गोली लगने से साइडिंग अभियंता घायल (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2025, 7:47 PM IST

लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र के दुमुहान नदी के पास हो रहे पुल निर्माण कार्यस्थल पर गोली चली. अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में एक साइडिंग अभियंता सुधांशु के पैर में गोली लगी है. घटना के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए डाल्टनगंज अस्पताल भेजा गया है. जहां उनके पैर में गोली फंसे होने की सूचना मिली है.

दरअसल, लेवी वसूलने के लिए अपराधियों के द्वारा पुल निर्माण के साइडिंग स्थल पर पहुंचकर लगभग चार राउंड फायरिंग की गई. सभी अपराधी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. लोगों ने कहा कि अपराधियों ने वहां उपस्थित लोगों को निशाना बनाकर फायरिंग की थी. हालांकि अपराधियों के द्वारा फायरिंग किए जाने के बाद वहां उपस्थित कर्मचारी और मजदूर शेड की ओर भागने लगे. इसी दौरान एक गोली अभियंता सुधांशु के पैर में जा लगी.

गोली लगने से घायल इंजीनियर को अस्पताल में भर्ती किया (ईटीवी भारत)

घटना के दौरान घटनास्थल पर मौजूद कंपनी के स्टाफ अभिजीत मुखर्जी ने बताया कि तीन लोग नकाब पहनकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और लगभग चार राउंड फायरिंग की थी. इसी दौरान एक गोली सुधांशु के पैर में लग गई. अपराधियों के भागने के बाद घायल सुधांशु को इलाज के लिए डाल्टनगंज लाया गया है.

एसपी के निर्देश पर पुलिस कर रही है छानबीन

इधर एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. एसपी कुमार गौरव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुल निर्माण कार्य स्थल पर फायरिंग की सूचना मिली. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी भी की जा रही है. एसपी ने कहा कि फायरिंग की घटना में एक कर्मी के पैर को छूते हुए गोली निकल गई. इधर अपराधियों के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है.

ये भी पढ़ें- लातेहार में दिनदहाड़े चली गोली, जमीन कारोबारी घायल

जमशेदपुर में पूर्व कांग्रेस नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने दौड़ाते हुए सीने में तीन गोलियां मारी

दोस्त से पिस्टल ली फिर शराब के नशे में खुद को मारी गोली! अब सलाखों के पीछे

लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र के दुमुहान नदी के पास हो रहे पुल निर्माण कार्यस्थल पर गोली चली. अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में एक साइडिंग अभियंता सुधांशु के पैर में गोली लगी है. घटना के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए डाल्टनगंज अस्पताल भेजा गया है. जहां उनके पैर में गोली फंसे होने की सूचना मिली है.

दरअसल, लेवी वसूलने के लिए अपराधियों के द्वारा पुल निर्माण के साइडिंग स्थल पर पहुंचकर लगभग चार राउंड फायरिंग की गई. सभी अपराधी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. लोगों ने कहा कि अपराधियों ने वहां उपस्थित लोगों को निशाना बनाकर फायरिंग की थी. हालांकि अपराधियों के द्वारा फायरिंग किए जाने के बाद वहां उपस्थित कर्मचारी और मजदूर शेड की ओर भागने लगे. इसी दौरान एक गोली अभियंता सुधांशु के पैर में जा लगी.

गोली लगने से घायल इंजीनियर को अस्पताल में भर्ती किया (ईटीवी भारत)

घटना के दौरान घटनास्थल पर मौजूद कंपनी के स्टाफ अभिजीत मुखर्जी ने बताया कि तीन लोग नकाब पहनकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और लगभग चार राउंड फायरिंग की थी. इसी दौरान एक गोली सुधांशु के पैर में लग गई. अपराधियों के भागने के बाद घायल सुधांशु को इलाज के लिए डाल्टनगंज लाया गया है.

एसपी के निर्देश पर पुलिस कर रही है छानबीन

इधर एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. एसपी कुमार गौरव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुल निर्माण कार्य स्थल पर फायरिंग की सूचना मिली. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी भी की जा रही है. एसपी ने कहा कि फायरिंग की घटना में एक कर्मी के पैर को छूते हुए गोली निकल गई. इधर अपराधियों के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है.

ये भी पढ़ें- लातेहार में दिनदहाड़े चली गोली, जमीन कारोबारी घायल

जमशेदपुर में पूर्व कांग्रेस नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने दौड़ाते हुए सीने में तीन गोलियां मारी

दोस्त से पिस्टल ली फिर शराब के नशे में खुद को मारी गोली! अब सलाखों के पीछे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.