सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल और सीवरेज योजना को लेकर खोदे गए गड्ढों के चलते संपूर्ण क्षेत्र की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं. नगर निगम ने बोर्ड बैठक में सभी वार्ड में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्णय लिया गया था. जिसके तहत 50 लाख की लागत से बनने वाली सड़क और नाली का निर्माण कार्य की शुरुआत किया जाना था. लेकिन नगर निगम के द्वारा विकास योजनाओं के निर्माण को लेकर लेटलतीफी बरती जा रही है.
इसे भी पढ़ें: पेयजल सप्लाई पाइप फटा, धनबाद में सड़क पर बह रहा पानी
ठेकेदारों को वर्क आर्डर नहीं मिलने से हो रही देरी: पार्षद बताते हैं कि योजनाओं का चयन कर टेंडर किया जा चुका है, लेकिन ठेकेदारों को वर्क आर्डर प्राप्त नहीं हो रहा. जिसके चलते निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जा रहा है. पार्षदों ने कहा कि चुनाव में एक साल से भी कम का है. ऐसे में काम समय पर पूरा नहीं किया गया तो, इसका असर चुनाव पर पड़ेगा. इस संबंध में पार्षदों ने नगर निगम के अपर आयुक्त और मेयर से अविलंब सभी योजनाओं को पूरा किए जाने की मांग की.
एजेंसी के लापरवाही से पार्षदों को हो रहा नुकसान: नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बनने वाले पेयजल और सीवरेज योजना के तहत सड़कों को खोदा गया है, जिससे सभी प्रमुख सड़कें जर्जर हैं. पार्षदों ने संबंधित एजेंसियों पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि एजेंसी के चलते पार्षदों की छवि भी जनता के बीच खराब हो रही है. शनिवार को इन समस्याओं को लेकर पार्षद आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय पहुंचे. पार्षदों में मुख्य रूप से राजरानी महतो, रिंकू राय, नील पदमा विश्वास, प्रभासनी कलुण्डिया मुख्य रूप से शामिल रहे.