ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर झारखंड में शिकायत दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला - BSP CANDIDATE ON HIMANTA BISWA

बसपा प्रत्याशी शिवपूजन मेहता ने हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है.

jharkhand-assembly-election-2024-bsp-candidate-filed-complaint-against-himanta-biswa-sarma
हिमंता बिस्वा सरमा और बसपा प्रत्याशी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2024, 12:44 PM IST

Updated : Nov 1, 2024, 3:43 PM IST

पलामू: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है. हुसैनाबाद से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर प्रत्याशी पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने यह शिकायत दर्ज करवाई है. हिमंता बिस्वा सरमा हुसैनाबाद में भाजपा प्रत्याशी कमेलश सिंह के नामांकन के बाद जनसभा में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने हुसैनाबाद के नामकरण को लेकर सवाल उठाया था. इस मामले में बहुजन समाजवादी के प्रत्याशी शिवपूजन मेहता ने बताया कि मामले में कोर्ट परिवाद दायर किया है.

शिवपूजन मेहता ने कहा कि हुसैनाबाद की जनता आपसी सौहार्द्र के साथ रहती है. यहां के लोगों में किसी संप्रदाय के प्रति द्वेष या कटुता नहीं है. सांप्रदायिक वैमनस्यता पैदा करने के लिए इस तरह का बयान देना लोगों की भावना को ठेस पहुंचाना है. हिमंता बिस्वा सरमा पर सुसंगत धाराओं के तहत संज्ञान लेने का आग्रह किया है.

दरअसल, हुसैनाबाद से कमलेश कुमार सिंह के नामांकन के बाद असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा जनसभा में शामिल हुए थे. इस दौरान हिमंता ने कहा था कि हुसैनाबाद को जिला बनाया जाएगा, लेकिन इसका नाम बदल दिया जाएगा. इस बयान पर बहुजन समाजवादी प्रत्याशी शिवपूजन मेहता ने कहा कि सार्वजनिक मंच पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और दो धर्म के बीच आपसी वैमनस्य को फैलाने का काम किया जा रहा है. इस मामले में हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. यह मामला 29 अक्टूबर का हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान का बताया जा रहा है.

पलामू: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है. हुसैनाबाद से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर प्रत्याशी पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने यह शिकायत दर्ज करवाई है. हिमंता बिस्वा सरमा हुसैनाबाद में भाजपा प्रत्याशी कमेलश सिंह के नामांकन के बाद जनसभा में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने हुसैनाबाद के नामकरण को लेकर सवाल उठाया था. इस मामले में बहुजन समाजवादी के प्रत्याशी शिवपूजन मेहता ने बताया कि मामले में कोर्ट परिवाद दायर किया है.

शिवपूजन मेहता ने कहा कि हुसैनाबाद की जनता आपसी सौहार्द्र के साथ रहती है. यहां के लोगों में किसी संप्रदाय के प्रति द्वेष या कटुता नहीं है. सांप्रदायिक वैमनस्यता पैदा करने के लिए इस तरह का बयान देना लोगों की भावना को ठेस पहुंचाना है. हिमंता बिस्वा सरमा पर सुसंगत धाराओं के तहत संज्ञान लेने का आग्रह किया है.

दरअसल, हुसैनाबाद से कमलेश कुमार सिंह के नामांकन के बाद असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा जनसभा में शामिल हुए थे. इस दौरान हिमंता ने कहा था कि हुसैनाबाद को जिला बनाया जाएगा, लेकिन इसका नाम बदल दिया जाएगा. इस बयान पर बहुजन समाजवादी प्रत्याशी शिवपूजन मेहता ने कहा कि सार्वजनिक मंच पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और दो धर्म के बीच आपसी वैमनस्य को फैलाने का काम किया जा रहा है. इस मामले में हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. यह मामला 29 अक्टूबर का हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: बीजेपी कैसे करेगी झारखंड को बांग्लादेशी घुसपैठियों से मुक्त, हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया पूरा प्लान

ये भी पढ़ें: झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा! जानिए क्या है वजह

ये भी पढ़ें: हो भाषा को आठवीं अनुसूची में किया जाएगा शामिल! हिमंता बिस्वा सरमा ने कोल्हान में की बड़ी घोषणा

Last Updated : Nov 1, 2024, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.