ETV Bharat / state

सरायकेलाः 3 दिनों से MGM अस्पताल में पड़ा है वृद्ध महिला का शव, हादसे में हुई थी मौत

सरायकेला में एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है. जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, पिछले 3 दिनों से शव जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पड़ा हुआ है.

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 12:33 PM IST

road accident in seraikela
विरोध प्रदर्शन

सरायकेलाः जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला भुंडरा देवी की मौत हो गई थी. जिसका शव पिछले 3 दिनों से जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पड़ा हुआ है. वहीं, सड़क दुर्घटना में मौत के बाद पुलिस ने मामला तक दर्ज नहीं किया है.

जानकारी देते हाईवे सेफ्टी कमेटि अध्यक्ष दिलीप महतो
सड़क हादसे में महिला की मौत30 सितंबर को 70 वर्षीय महिला भुंडरा देवी अपने घर के बाहर बैठी थी. इसी दौरान अनियंत्रित मालवाहक गाड़ी ने वृद्ध महिला को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के फौरन बाद परिजनों ने महिला को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इस सड़क दुर्घटना के बाद वृद्ध महिला के परिजनों ने कपाली पुलिस को दुर्घटना से संबंधित जानकारी दी, लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. वहीं महिला का शव पिछले 3 दिनों से जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पड़ा है और परिजनों को शव भी नहीं मिल पा रहा है.

इसे भी पढ़ें- बोकारोः स्क्रैप व्यवसायी गुड्डू सिंह पर अपराधियों ने चलाई गोली, बाल-बाल बचे

उग्र लोगों ने किया प्रदर्शन
मामले में मुकदमा दर्ज न होने के कारण स्थानीय लोगों ने हाईवे सेफ्टी कमेटि के अध्यक्ष दिलीप महतो के नेतृत्व में हाईवे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. हाईवे सेफ्टी कमेटि के अध्यक्ष दिलीप महतो ने बताया कि पुलिस ने न ही घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और न ही मामला दर्ज किया. ऐसे में पूरा परिवार वृद्ध महिला के शव को प्राप्त करने को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है.

सरायकेलाः जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला भुंडरा देवी की मौत हो गई थी. जिसका शव पिछले 3 दिनों से जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पड़ा हुआ है. वहीं, सड़क दुर्घटना में मौत के बाद पुलिस ने मामला तक दर्ज नहीं किया है.

जानकारी देते हाईवे सेफ्टी कमेटि अध्यक्ष दिलीप महतो
सड़क हादसे में महिला की मौत30 सितंबर को 70 वर्षीय महिला भुंडरा देवी अपने घर के बाहर बैठी थी. इसी दौरान अनियंत्रित मालवाहक गाड़ी ने वृद्ध महिला को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के फौरन बाद परिजनों ने महिला को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इस सड़क दुर्घटना के बाद वृद्ध महिला के परिजनों ने कपाली पुलिस को दुर्घटना से संबंधित जानकारी दी, लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. वहीं महिला का शव पिछले 3 दिनों से जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पड़ा है और परिजनों को शव भी नहीं मिल पा रहा है.

इसे भी पढ़ें- बोकारोः स्क्रैप व्यवसायी गुड्डू सिंह पर अपराधियों ने चलाई गोली, बाल-बाल बचे

उग्र लोगों ने किया प्रदर्शन
मामले में मुकदमा दर्ज न होने के कारण स्थानीय लोगों ने हाईवे सेफ्टी कमेटि के अध्यक्ष दिलीप महतो के नेतृत्व में हाईवे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. हाईवे सेफ्टी कमेटि के अध्यक्ष दिलीप महतो ने बताया कि पुलिस ने न ही घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और न ही मामला दर्ज किया. ऐसे में पूरा परिवार वृद्ध महिला के शव को प्राप्त करने को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.