सरायकेला: जिले के राजनगर सीमा से होकर गुजरने वाले कोलबोडिया पुल के नीचे सोमवार को एक युवक का सिर कटा शव बरामद किया गया. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया है.
सीमा विवाद में फंसा मामला घंटों बाद उठा शव
इधर, शव मिलने के बाद घंटों यह मामला सीमा विवाद में उलझा रहा. सरायकेला पुलिस का कहना है कि वह क्षेत्र राजनगर का है, जबकि राजनगर पुलिस के अनुसार जिस स्थान पर युवक का शव बरामद किया गया है, वह सरायकेला सदर थाना क्षेत्र का है. घंटों विवाद चलने के बाद अंचल कार्यालय से अमीन को बुलाकर जमीन की मापी कराई गयी, जिसके बाद शव मिलने का स्थान सरायकेला सदर थाना क्षेत्र पाया गया.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ः भैरवी और दामोदर नदी का पानी हुआ स्वच्छ, लॉकडाउन बना वरदान
बागुन सोय के रूप में मृतक की हुई पहचान
दोनों पुलिस मिलकर मामले की तफ्तीश में जुट गयी. शव की शिनाख्त उसके पास से बरामद पर्स में रखे कागजात के आधार पर हुई. मृतक की पहचान आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बी रोड निवासी बागुन सोय के रूप में की गई है. पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आया है कि युवक घटना के एक दिन पहले ही अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था और रविवार की देर रात तक वापस नहीं आया. सोमवार को युवक का गला कटा शव नदी से बरामद किया गया.