सरायकेला: जिले के उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने राजनगर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने नव निर्मित प्रखंड भवन का निरीक्षण कर प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ संक्षिप्त बैठक की.
जल्द से जल्द दें प्रतिवेदन
इस बैठक के दौरान कोविड-19 से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई. इसके बाद उपायुक्त ने राजनगर प्रखंड के सभी 21 पंचायतों के लिए 21 टीम गठित कर विभिन्न संस्थाओं जैसे कि पंचायत सचिवालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, तहसील कचहरी, जन वितरण प्रणाली दुकान इत्यादि का भी निरिक्षण करने का निर्देश दिया. निरीक्षण क्रम में सभी केंद्रों में नियमतता, अनियमितता और कर्मचारी, पदाधिकारी के उपस्थिति, अनुपस्थिति के साथ कार्य विवरणी का निरीक्षण करने और पीएम आवास योजना, मनरेगा पंचायत योजना का निरीक्षण कर प्रतिवेदन कल तक देने के लिए निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में आरजेडी नेता की हत्या, भाई ने निलंबित मुखिया पर लगाया आरोप
उपायुक्त ने की डुमरडीहा पंचायत का निरिक्षण
इस दौरान उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने डूमरडीहा पंचायत सचिवालय में चल रहे अर्जुन पेड़ की बागवानी और स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने बागवानी कार्य का निरिक्षण कर कार्य मे तेजी लाने और स्थानीय मजदूर को ज्यादा से ज्यादा रोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा स्थानीय मजदूर को रोजगार से जोड़ने के लिए पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं में वृद्धि की जा रही है.