सरायकेला: जिले में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना को शत-प्रतिशत अमलीजामा पहनाने की कवायद जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार शाम जियाडा सभागार में उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर उपायुक्त ने मौजूद अधिकारियों को संबंधित दिशा निर्देश दिए.
नगर निकाय और औद्योगिक कंपनी से जुड़ेंगे मजदूर
उपायुक्त ने आदित्यपुर नगर निगम का पाली नगर परिषद और सरायकेला नगर पंचायत के पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे श्रमिकों को नगर निकाय क्षेत्र में चलने वाले विभिन्न योजनाओं से जोड़कर, उन्हें शत प्रतिशत रोजगार प्रदान करें. इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र में भी ऑउटसोर्स एजेंसियों के माध्यम से मजदूरों को रोजगार प्रदान कराया जाए. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में पेयजल विद्युत आपूर्ति को लेकर प्रस्तावित योजनाओं में भी स्थानीय श्रमिकों को शामिल किया जाए.
ये भी पढ़ें-झारखंड में 30 नवंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और सिनेमा हॉल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
दिवाली से पूर्व पीएम स्वनिधि के सभी ऋण स्वीकृत करें बैंक
उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र के फुटपाथ दुकानदारों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जोड़े जाने संबंधित निर्देश नगर निकाय और बैंकों को दिए. बैठक में मौजूद बैंकों के प्रतिनिधियों को उपायुक्त ने निर्देश दिया कि दिवाली से पूर्व ऋण स्वीकृति संबंधित सभी लक्ष्य प्राप्त किया जाए. वही सभी बैंकों के प्रतिनिधियों की ओर से जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि 11 नवंबर तक शत-प्रतिशत लोन स्वीकृत किए जाने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा.