सरायकेला: जिले में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला उपायुक्त ए दोड्डे ने चिंता व्यक्त की. उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले में आए दिन कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है. इसके लिए जिला प्रशासन हर तरह के उचित कदम उठा रही है. मगर इतना काफी नहीं है, जब तक जिले के प्रत्येक नागरिक इसमें भागीदारी नहीं निभाएंगे तब तक इस बीमारी को रोकने में सफलता नहीं पाई जा सकती है.
जिलेवासियों को भागीदारी निभाना आवश्यक
जिला उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में सभी जिलेवासियों को भागीदारी निभाना अति आवश्यक है. सभी से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि अपने आस-पास के लोगों को भी कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जागरूक करें. सभी व्यक्ति नियमित रूप से शारीरिक दूरी और फेस मास्क का उपयोग करें. साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: कोरोना संक्रमित महिला की रिम्स में मौत, गांव में दहशत का माहौल
नो मास्क, नो ग्रॉसरी के नियम का पालन
उपायुक्त ने जिले के व्यवसायिक संस्थानों से कहा कि वे नो मास्क, नो ग्रॉसरी के नियम का पालन करें और बिना मास्क लगाए दुकान पर आए व्यक्तियों को न तो कोई सामान दें और न ही कोई दवा दें.
बाहर से आने वालों की सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें
उपायुक्त ने कहा कि जिले में आजकल विभिन्न माध्यमों से लोगों का आना- जाना हो रहा है, जिसके चलते प्रशासन को इसकी पूरी सूचना नहीं मिल पा रही है. जिले की जनता से आग्रह है कि अगर आपके आस-पास या आपके जानकारी में कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें, ताकि जिला प्रशासन समय रहते समुचित व्यवस्था कर सकें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक सजग रहें सावधान रहें, साथ ही सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें. कोरोना संक्रमण से बचने हेतु प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन कर जिला प्रशासन का सहयोग करें.