सरायकेला-खरसावां: सरायकेला की खरसावां पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने यूएसए मेड पिस्तौल और दो जिंदा गोली बरामद किया है. इस संबंध में खरसावां थाना प्रभारी पिंटू महथा ने प्रेस वार्ता कर विस्तार से जानकारी दी.
अहले सुबह दोनों युवक स्कूटी से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थेः खरसावां थाना प्रभारी पिंटू महथा ने बताया कि खरसावां थाना क्षेत्र के मनु टोला स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के पास एक स्कूटी पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे. जानकारी मिलने पर पुलिस ने रविवार की अहले सुबह 4:30 बजे चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस को देखकर स्कूटी पर सवार दोनों युवक भागने लगे. पुलिस कर्मियों ने पीछा कर अपराधियों को धर दबोचा.
यूएस मेड पिस्तौल और दो जिंदा गोली बरामदः पुलिस की पूछताछ के क्रम में पकड़े गए आरोपियों में से एक ने अपना नाम सत्यदेव महतो उर्फ राजू महतो , जबकि दूसरे ने अपना नाम संजय मुर्मू बताया. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों संदिग्ध युवकों की तलाशी ली. इस क्रम में सत्यदेव महतो के पास से पुलिस ने 7.65 एमएम यूएसए मेड पिस्तौल बरामद किया और दूसरे युवक संजय मुर्मू के पॉकेट से पुलिस ने दो जिंदा गोली बरामद की है. जांच के क्रम में हथियार अवैध पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की स्कूटी (संख्या JH22C 9990) और दो मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है.
आरोपियों ने पेयजलापूर्ति विभाग में पाइप चोरी घटना को दिया था अंजामः खरसावां थाना प्रभारी ने गिरफ्तार दोनों अपराधियों से गहन पूछताछ की. जिसमें आरोपियों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व पेयजल विभाग से 63 पाइप की चोरी कर बेच दिया था. दोबारा वहां चोरी करने की नीयत से कार्यालय के आसपास रेकी कर रहे थे.पुलिस की छापेमारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा, एसआई लव कुमार चौधरी, हकीक अंसारी, आरक्षी संजय महतो समेत सशस्त्र बल और सैट के जवान मौजूद थे.