सरायकेला: जिला के कपाली नगर परिषद क्षेत्र के उपाध्यक्ष सरवर आलम ने कपाली ओपी प्रभारी पर धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. इस बदतमीजी से नाराज नगर परिषद उपाध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ थाना के समक्ष आक्रोशित होकर धरना प्रदर्शन की शुरुआत कर दी. इस दौरान थाना प्रभारी पर कई गंभीर आरोप लगाए.
कपाली नगर परिषद उपाध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि जमीन से जुड़ी समस्या लेकर जब वो कपाली ओपी प्रभारी विजय यादव के पास पहुंचे. उन्होंने दुर्व्यवहार करते हुए धक्का-मुक्की की, जिससे नाराज नगर परिषद उपाध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ थाने के समक्ष धरने पर बैठ गए. साथ ही ओपी प्रभारी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. मौके पर मौजूद नगर परिषद उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रभारी विजय यादव लगातार नगर परिषद क्षेत्र में लोगों को डराने धमकाने और उगाही का काम कर रहे हैं, जिससे आम जनता परेशान है. स्थानीय लोगों के बढ़ते आक्रोश को देख मौके पर चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र नारायण बंका पहुंचे, जहां इन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाया, इसके बाद एसडीपीओ के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला में एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता में चलाई थी गोली
एसपी से करेंगे कार्रवाई की मांग
आक्रोशित लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे नगर परिषद उपाध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि गुरुवार को ही जनप्रतिनिधियों का एक समूह सरायकेला एसपी से मुलाकात कर कपाली ओपी प्रभारी की शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेगा. इधर मौके पर मौजूद एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका ने इस संबंध में कुछ भी जानकारी देने से साफ मना किया.