ETV Bharat / state

लॉकडाउन में स्कूल बंद रहने पर लैंडलॉर्ड कर रहा मनमानी, शिक्षिकाओं ने पुलिस से लगायी सुरक्षा की गुहार - मेपल माउंट इंटरनेशनल स्कूल के मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

सरायकेला में मेपल माउंट इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या और अन्य शिक्षिकाओं ने मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराई है. शिक्षिकाओं का आरोप है कि मकान मालिक ने जबरन विद्यालय के कमरे में असामाजिक व्यक्तियों को रखा है. शिक्षिकाओं ने आदित्यपुर थाना प्रभारी से सुरक्षा की गुहार लगाई गई है.

Maple Mount International School in seraikela
मेपल माउंट इंटरनेशनल स्कूल के मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:51 PM IST

सरायकेला: औद्योगिक क्षेत्र के डीवीसी मोड़ के समीप स्थित मेपल माउंट इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या निशा प्रसाद और अन्य शिक्षिकाओं ने मकान मालिक पर जबरन विद्यालय का ताला तोड़कर उसमें असामाजिक व्यक्तियों को रखने की लिखित शिकायत की है. शिक्षिकाओं ने आदित्यपुर थाना प्रभारी से सुरक्षा की गुहार लगाई गई है.

ये भी पढ़ें-सहायक पुलिसकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज से गरमाई राजनीति, सत्ता पक्ष और विपक्ष का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू

शिकायत पत्र में बताया गया है कि विद्यालय चलाने के लिए उक्त जमीन को अनिल शर्मा नाम के व्यक्ति से लीज पर लिया गया था. लॉकडाउन के दौरान कई बच्चों के अबतक फीस जमा नहीं किए जाने के बावजूद उक्त मकान का किराया बैंक के माध्यम से दिया जा रहा है. मकान मालिक को कई बार एग्रीमेंट करने भी बोला गया लेकिन उनकी तरफ से अबतक एग्रीमेंट नहीं किया जा रहा है.

इस बीच बीती रात मकान मालिक ने स्कूल के एक रूम का ताला तोड़कर उसमें कुछ असामाजिक व्यक्तियों को रख दिया. इसका विरोध करने पर मकान मालिक और उनलोगों की ओर से मारपीट किए जाने की धमकी दी जा रही है. जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में सिर्फ महिला शिक्षिकाएं ही कार्यरत हैं.

इस घटना के बाद सभी शिक्षिकाएं भयभीत हैं. उक्त आवेदन के आलोक में आदित्यपुर पुलिस ने विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी अन्य शिक्षिकाओं से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

सरायकेला: औद्योगिक क्षेत्र के डीवीसी मोड़ के समीप स्थित मेपल माउंट इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या निशा प्रसाद और अन्य शिक्षिकाओं ने मकान मालिक पर जबरन विद्यालय का ताला तोड़कर उसमें असामाजिक व्यक्तियों को रखने की लिखित शिकायत की है. शिक्षिकाओं ने आदित्यपुर थाना प्रभारी से सुरक्षा की गुहार लगाई गई है.

ये भी पढ़ें-सहायक पुलिसकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज से गरमाई राजनीति, सत्ता पक्ष और विपक्ष का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू

शिकायत पत्र में बताया गया है कि विद्यालय चलाने के लिए उक्त जमीन को अनिल शर्मा नाम के व्यक्ति से लीज पर लिया गया था. लॉकडाउन के दौरान कई बच्चों के अबतक फीस जमा नहीं किए जाने के बावजूद उक्त मकान का किराया बैंक के माध्यम से दिया जा रहा है. मकान मालिक को कई बार एग्रीमेंट करने भी बोला गया लेकिन उनकी तरफ से अबतक एग्रीमेंट नहीं किया जा रहा है.

इस बीच बीती रात मकान मालिक ने स्कूल के एक रूम का ताला तोड़कर उसमें कुछ असामाजिक व्यक्तियों को रख दिया. इसका विरोध करने पर मकान मालिक और उनलोगों की ओर से मारपीट किए जाने की धमकी दी जा रही है. जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में सिर्फ महिला शिक्षिकाएं ही कार्यरत हैं.

इस घटना के बाद सभी शिक्षिकाएं भयभीत हैं. उक्त आवेदन के आलोक में आदित्यपुर पुलिस ने विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी अन्य शिक्षिकाओं से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.