सरायकेला: कोल्हान प्रमंडल में विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त और सरायकेला जिला में लोकसभा चुनाव में हार के बाद कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने और मजबूत संगठन के साथ आगामी चुनावों में जीत फतेह करने के उद्देश्य से आदित्यपुर भाजपा मंडल ओर से कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को चुनाव में विजयी होने के मूल मंत्र दिए गए.
इसे भी पढ़ें- गोलीबारी की घटना में शामिल तीनों आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि चुनाव में हार मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां सभी को संगठन हित में कार्य किए जाने संबंधित निर्देश दिए गए हैं. इन्होंने बताया कि आगामी आने वाले निकाय से लेकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एक बार फिर पार्टी मजबूती के साथ उभरे इसे लेकर अभी से तैयारी शुरू की जा रही है. आयोजित भाजपा कार्यकर्ता मिलन समारोह के दौरान मंच मोर्चा के नए सम्मानित अध्यक्ष और विभिन्न पदों पर मनोनीत किया गए कार्यकर्ताओं का भी अभिनंदन किया गया.