ETV Bharat / state

सरायकेला: नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, नदी में मिला था लड़की का शव - सरायकेला में नाबालिग से दुष्कर्म

सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में 3 युवकों ने एक नाबालिग से दुष्कर्म किया. युवती दरिंदों के चंगुल से बचने के लिए नदी के तेज धार में कूद गई, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने 3 दिन बाद नाबालिग का शव बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

5 accused arrested for molestation minor girl in seraikela
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 12:15 AM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग युवती का नदी में शव मिलने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी मोहम्मद अर्शी ने आदित्यपुर थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि नाबालिग युवती 17 जून की दोपहर से लापता थी, उसी दिन दोपहर में ही इन सभी आरोपियों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

जानकारी देते एसपी
एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि नाबालिग युवती रोजाना नदी पर कपड़े धोने जाती थी. आरोपी कई दिनों से युवती पर नजर रख रहा था. 17 जून की दोपहर युवती रोजाना की तरह कपड़े धोने गई थी. इस बीच वापस घर लौटने के दौरान तेज बारिश शुरू हो गई और युवती बारिश से बचने खरकई नदी किनारे स्थित बंद पड़े एक स्कूल में चली गई थी, जहां पहले से घात लगाए पांच युवकों में से तीन ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, जिसमें मुख्य रूप से अजय प्रमाणिक, दुर्गा महतो, अभिजीत सिंह, अर्जुन लोहार, रोहित लोहार शामिल थे.


मोहम्मद अर्शी ने बताया कि युवती के साथ रोहित लोहार, दुर्गा महतो और अभिजीत सिंह उर्फ बंटू सिंह ने सामूहिक दुष्कर्म किया, जबकि दो अन्य आरोपी घटना पर नजर बनाए हुए थे. युवती दरिंदों के चंगुल से बचने के लिए नदी की ओर भागी और नदी के तेज धार में कूद गई. घटना के 3 दिन बाद 20 जून को खरकई नदी में युवती का बहता हुआ शव पुलिस ने बरामद किया था. उन्होंने बताया कि युवती 17 जून दोपहर से ही लापता थी, जबकि परिजनों ने 18 जून को नाबालिग के लापता होने का मामला थाना में दर्ज कराया था.

इसे भी पढे़ं:- तीन दिनों से लापता नाबालिग का शव नदी से बरामद, दुष्कर्म की जताई जा रही आशंका

एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर नाबालिग युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें यह बात सामने आई की युवती की मौत नदी में डूबने से हुई थी. उन्होंने बताया की सामूहिक दुष्कर्म के साथ-साथ हत्या का मामला भी सभी आरोपियों के विरूद्ध दर्ज कर लिया गया है. इस जघन्य अपराध के सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास कराया जाएगा. मामले का स्पीडी ट्रायल भी चलाया जाएगा.

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग युवती का नदी में शव मिलने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी मोहम्मद अर्शी ने आदित्यपुर थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि नाबालिग युवती 17 जून की दोपहर से लापता थी, उसी दिन दोपहर में ही इन सभी आरोपियों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

जानकारी देते एसपी
एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि नाबालिग युवती रोजाना नदी पर कपड़े धोने जाती थी. आरोपी कई दिनों से युवती पर नजर रख रहा था. 17 जून की दोपहर युवती रोजाना की तरह कपड़े धोने गई थी. इस बीच वापस घर लौटने के दौरान तेज बारिश शुरू हो गई और युवती बारिश से बचने खरकई नदी किनारे स्थित बंद पड़े एक स्कूल में चली गई थी, जहां पहले से घात लगाए पांच युवकों में से तीन ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, जिसमें मुख्य रूप से अजय प्रमाणिक, दुर्गा महतो, अभिजीत सिंह, अर्जुन लोहार, रोहित लोहार शामिल थे.


मोहम्मद अर्शी ने बताया कि युवती के साथ रोहित लोहार, दुर्गा महतो और अभिजीत सिंह उर्फ बंटू सिंह ने सामूहिक दुष्कर्म किया, जबकि दो अन्य आरोपी घटना पर नजर बनाए हुए थे. युवती दरिंदों के चंगुल से बचने के लिए नदी की ओर भागी और नदी के तेज धार में कूद गई. घटना के 3 दिन बाद 20 जून को खरकई नदी में युवती का बहता हुआ शव पुलिस ने बरामद किया था. उन्होंने बताया कि युवती 17 जून दोपहर से ही लापता थी, जबकि परिजनों ने 18 जून को नाबालिग के लापता होने का मामला थाना में दर्ज कराया था.

इसे भी पढे़ं:- तीन दिनों से लापता नाबालिग का शव नदी से बरामद, दुष्कर्म की जताई जा रही आशंका

एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर नाबालिग युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें यह बात सामने आई की युवती की मौत नदी में डूबने से हुई थी. उन्होंने बताया की सामूहिक दुष्कर्म के साथ-साथ हत्या का मामला भी सभी आरोपियों के विरूद्ध दर्ज कर लिया गया है. इस जघन्य अपराध के सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास कराया जाएगा. मामले का स्पीडी ट्रायल भी चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.