ETV Bharat / state

सरायकेलाः निगम के चार पार्कों की बदलेगी तस्वीर, 29 दिसंबर को होगा ऑनलाइन उद्घाटन - सरायकेला में 4 पार्कों का ऑनलाइन उद्घाटन

सरायकेला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अमृत योजना के तहत करोड़ों की लागत से बने 4 पार्क 29 दिसंबर से खुला जाएंगे. इन सभी पार्कों का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा.

four parks will be inaugurated online on 29 december in seraikela
चार पार्कों की बदलेगी तस्वीर
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 11:01 AM IST

सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अमृत योजना के तहत करोड़ों की लागत से बने 4 पार्कों के दिन बदलने वाले हैं. लंबे समय से उद्घाटन की बाट जोह रहे अब इन पार्कों पर लगे ताले 29 दिसंबर से खुल जाएंगे. राज्य सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य पर 29 दिसंबर को सभी पार्कों का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा.

देखें पूरी खबर
5 में से केवल एक पार्क की बंदोबस्तीआदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों की लागत से अमृत योजना से इन पार्कों को तकरीबन साल भर पहले ही पूरी तरह बना कर तैयार कर लिया गया. इनमें से अब तक केवल एक अटल पार्क का संचालन शुरू हो सका है और पार्क की बंदोबस्ती भी कर दी गई है. तकरीबन 5 करोड़ की लागत से इस पार्क को बनाया गया था. इसके अलावा निगम क्षेत्र अंतर्गत प्रभात पार्क, डब्लू टाइप पार्क, रिक्शा कॉलोनी पार्क और श्रीडूंगरी पार्क अभी उद्घाटन की बाट जोह रहे हैं. सबसे महत्वपूर्ण है कि बाकी चार पार्क जो पूरी तरह बनकर तैयार हैं उन्हें अब तक हैंड ओवर भी नहीं लिया गया. जबकि निगम की ओर से इन चार पार्क की बंदोबस्ती भी नहीं की जा सकी है. ऐसे में करोड़ों खर्च कर बनाए गए या पार्क विगत 1 साल से अब मात्र शोभा की वस्तु बनकर रह गए हैं.

इसे भी पढ़ें- यौन उत्पीड़न मामले में देवरी थाना प्रभारी गिरफ्तार, मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया अस्पताल

29 दिसंबर को ऑनलाइन उद्घाटन
निगम क्षेत्र के बंद पड़े इन चार पार्क के अब जल्दी बंदोबस्ती की जाएगी. इस संबंध में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बताया है कि सभी पार्कों का हैंड ओवर लिया जा रहा है और वर्तमान झारखंड सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य पर 29 दिसंबर को चारों पार्कों का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद पार्क का संचालन नगर निगम स्थानीय समूहों को देकर करवाया जाएगा, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.

सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अमृत योजना के तहत करोड़ों की लागत से बने 4 पार्कों के दिन बदलने वाले हैं. लंबे समय से उद्घाटन की बाट जोह रहे अब इन पार्कों पर लगे ताले 29 दिसंबर से खुल जाएंगे. राज्य सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य पर 29 दिसंबर को सभी पार्कों का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा.

देखें पूरी खबर
5 में से केवल एक पार्क की बंदोबस्तीआदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों की लागत से अमृत योजना से इन पार्कों को तकरीबन साल भर पहले ही पूरी तरह बना कर तैयार कर लिया गया. इनमें से अब तक केवल एक अटल पार्क का संचालन शुरू हो सका है और पार्क की बंदोबस्ती भी कर दी गई है. तकरीबन 5 करोड़ की लागत से इस पार्क को बनाया गया था. इसके अलावा निगम क्षेत्र अंतर्गत प्रभात पार्क, डब्लू टाइप पार्क, रिक्शा कॉलोनी पार्क और श्रीडूंगरी पार्क अभी उद्घाटन की बाट जोह रहे हैं. सबसे महत्वपूर्ण है कि बाकी चार पार्क जो पूरी तरह बनकर तैयार हैं उन्हें अब तक हैंड ओवर भी नहीं लिया गया. जबकि निगम की ओर से इन चार पार्क की बंदोबस्ती भी नहीं की जा सकी है. ऐसे में करोड़ों खर्च कर बनाए गए या पार्क विगत 1 साल से अब मात्र शोभा की वस्तु बनकर रह गए हैं.

इसे भी पढ़ें- यौन उत्पीड़न मामले में देवरी थाना प्रभारी गिरफ्तार, मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया अस्पताल

29 दिसंबर को ऑनलाइन उद्घाटन
निगम क्षेत्र के बंद पड़े इन चार पार्क के अब जल्दी बंदोबस्ती की जाएगी. इस संबंध में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बताया है कि सभी पार्कों का हैंड ओवर लिया जा रहा है और वर्तमान झारखंड सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य पर 29 दिसंबर को चारों पार्कों का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद पार्क का संचालन नगर निगम स्थानीय समूहों को देकर करवाया जाएगा, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.