सरायकेला: विभागीय आदेश के बाद राजनगर प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र में आउटसोर्स पर कार्यरत तकरीबन 25 स्वास्थ्यकर्मियों को हटा दिया गया है. आउटसोर्स एजेंसी तेजस इंटरप्राइजेज ने इस संबंध में विभागीय आदेश का हवाला देते हुए राजनगर समुदायिक केंद्र के प्रभारी को पत्र लिखा.
आउटसोर्स में कार्यरत 25 स्वास्थ्यकर्मियों के नाम प्रभारी को भेजे गए पत्र में एजेंसी द्वारा इस बात का जिक्र किया गया है कि 25 कर्मियों को 20 अक्टूबर के बाद कार्य से हटने को कहा गया है.
एजेंसी ने पत्र में कहा है कि 21 अक्टूबर के बाद इनके प्रति कोई जवाबदेही एजेंसी की नहीं होगी. वहीं आउटसोर्स कर्मियों को हटाए जाने पर अब कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं और उनके समक्ष रोजगार का कोई विकल्प नहीं बचा है.
यह भी पढ़ेंः रांची: कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन पर 10 दुकान सील, सुखदेव नगर के दुकानदारों पर कार्रवाई
इधर आउटसोर्स कर्मियों में सरकार के प्रति भारी नाराजगी है. और कर्मियों ने इसके खिलाफ आंदोलन का भी निर्णय लिया है. काम से हटाए गए स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि पूरे लॉकडाउन के दौरान कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्यकर्मियों ने ईमानदारी से सेवा दी है.
बावजूद इसके सभी कर्मियों को हटा दिया गया है, जो कहीं से उचित नहीं है. इन स्वास्थ्यकर्मियों में अरुण कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर , सीता महली स्टोरकीपर, शिव शंकर कुंभकार फार्मासिस्ट, सीता हांसदा ड्रेसर समेत 22 स्वीपर भी शामिल हैं, जिन्हें काम से हटा दिया गया है.