ETV Bharat / state

वट सावित्री की पूजा के लिए बहू ने सास से मांगा पैसा, खर्च नहीं मिलने पर महिला ने खाया जहर - सदर अस्पताल

साहिबगंज में वट सावित्री की पूजा में खर्च नहीं मिलने से एक सुहागिन ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के बाद महिला फिलहाल खतरे से बाहर है.

कॉसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 7:30 PM IST

साहिबगंज: आज का दिन सुहागिनों के लिए बड़ा ही खास होता है. इस दिन सभी सुहागिन अपनी पति की लंबी उम्र की कामना के लिए सोलह सिंगार कर वटवृक्ष का पूजा करती है. लेकिन जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जिससे सभी चौंक गए. दरअसल एक महिला ने पूजा में खर्च के लिए घर से पैसे मांगेने पर प्रयाप्त रुपए नहीं मिलने पर उसने आत्महत्या की कोशिश की.

देखें पूरी खबर

जिले के जिरवाबड़ी थाना क्षेत्र के बड़ी लोहंडा मोहल्ले में एक सुहागिन ने जहर खा लिया. मामले में बताया जा रहा कि महिला ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूजा में उपयोग होने वाली सामग्री को लेकर अपनी सास से पैसे मांगे थे. जिसको लेकर घर में विवाद शुरु हो गया और पैसे नहीं मिलने पर महिला ने जहर खा लिया.

मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया. जिसे समय रहते उसकी जान बच गई. वहीं, मामले में महिला सोनी देवी ने बताया कि उसने सास से पैसा मांगी तो सास कम पैसा दे रही थी. जिससे आक्रोशित होकर उसने चूहे मारने की दवा खा ली.

साहिबगंज: आज का दिन सुहागिनों के लिए बड़ा ही खास होता है. इस दिन सभी सुहागिन अपनी पति की लंबी उम्र की कामना के लिए सोलह सिंगार कर वटवृक्ष का पूजा करती है. लेकिन जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जिससे सभी चौंक गए. दरअसल एक महिला ने पूजा में खर्च के लिए घर से पैसे मांगेने पर प्रयाप्त रुपए नहीं मिलने पर उसने आत्महत्या की कोशिश की.

देखें पूरी खबर

जिले के जिरवाबड़ी थाना क्षेत्र के बड़ी लोहंडा मोहल्ले में एक सुहागिन ने जहर खा लिया. मामले में बताया जा रहा कि महिला ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूजा में उपयोग होने वाली सामग्री को लेकर अपनी सास से पैसे मांगे थे. जिसको लेकर घर में विवाद शुरु हो गया और पैसे नहीं मिलने पर महिला ने जहर खा लिया.

मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया. जिसे समय रहते उसकी जान बच गई. वहीं, मामले में महिला सोनी देवी ने बताया कि उसने सास से पैसा मांगी तो सास कम पैसा दे रही थी. जिससे आक्रोशित होकर उसने चूहे मारने की दवा खा ली.

Intro:वट सावित्री पूजा में खर्च नही मिलने से एक सुहागिन खाई जहर। सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, खतरे से है बाहर।
स्टोरी-साहिबगंज- आज का दिन सुहागिनों के लिए बहुत बड़ी दिन होती है ।आज अपनी पति की दीर्घायु उम्र की कामना के लिए सुहागिन सोलह सिंगार कर वटवृक्ष का पूजा करती है और कथा सुनती है ऐसा इसलिए करती है की सात जन्मों का रिश्ता कायम रह सके पति पर आने वाले मुश्किल टल जाए इसके लिए पूजा की जाती है।
लेकिन साहिबगंज जिला के जिरवाबड़ी थाना अंतर्गत बड़ी लोहंडा मोहल्ले में एक सुहागिन मूसा का जहर खा ली क्योंकि आज अपनी पति का लंबी आयु के लिए पूजा का सामग्री खरीदना था जिसे लेकर सास और पतोह के बीच तू तू मैं मैं हो गया ।इच्छा के अनुसार पैसा नहीं मिलने पर मूसा का दवा खा ली और ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती किया गया जिसे समय रहते डॉक्टर ने बचा लिया।
सास पुतुल देवी ने कहा कि 500 रुपया पूजा करने के लिए मेरी पतोह सोनी देवी ने मांगा था जिसे लेकर ₹300 दे रही थी। कहा कि इतना पैसा में सारा सामान की खरीदारी हो जाएगी और भी घरेलू काम को लेकर कहासुनी हुई इस बात पर पतोह मूसा का दवा खा ली ।इसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची जो अभी खतरे से बाहर है।
बाइट- पुतुल देवी, सास
सुहागिन सोनी देवी ने कहा कि सास से पैसा मांगी तो सास ने कम पैसा दे रही थी और मुझे गुस्सा आ गया और मूसा का दवा खा ली। तीन बच्चा है जो सभी छोटे हैं लेकिन यह कदम गुस्से में उठाया है।
बाइट- सोनी देवी, पतोह, सुहागिन


Body:वट सावित्री पूजा में खर्च नही मिलने से एक सुहागिन खाई जहर। सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, खतरे से है बाहर।
स्टोरी-साहिबगंज- आज का दिन सुहागिनों के लिए बहुत बड़ी दिन होती है ।आज अपनी पति की दीर्घायु उम्र की कामना के लिए सुहागिन सोलह सिंगार कर वटवृक्ष का पूजा करती है और कथा सुनती है ऐसा इसलिए करती है की सात जन्मों का रिश्ता कायम रह सके पति पर आने वाले मुश्किल टल जाए इसके लिए पूजा की जाती है।
लेकिन साहिबगंज जिला के जिरवाबड़ी थाना अंतर्गत बड़ी लोहंडा मोहल्ले में एक सुहागिन मूसा का जहर खा ली क्योंकि आज अपनी पति का लंबी आयु के लिए पूजा का सामग्री खरीदना था जिसे लेकर सास और पतोह के बीच तू तू मैं मैं हो गया ।इच्छा के अनुसार पैसा नहीं मिलने पर मूसा का दवा खा ली और ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती किया गया जिसे समय रहते डॉक्टर ने बचा लिया।
सास पुतुल देवी ने कहा कि 500 रुपया पूजा करने के लिए मेरी पतोह सोनी देवी ने मांगा था जिसे लेकर ₹300 दे रही थी। कहा कि इतना पैसा में सारा सामान की खरीदारी हो जाएगी और भी घरेलू काम को लेकर कहासुनी हुई इस बात पर पतोह मूसा का दवा खा ली ।इसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची जो अभी खतरे से बाहर है।
बाइट- पुतुल देवी, सास
सुहागिन सोनी देवी ने कहा कि सास से पैसा मांगी तो सास ने कम पैसा दे रही थी और मुझे गुस्सा आ गया और मूसा का दवा खा ली। तीन बच्चा है जो सभी छोटे हैं लेकिन यह कदम गुस्से में उठाया है।
बाइट- सोनी देवी, पतोह, सुहागिन


Conclusion:दिक्सिसक्सक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.