साहिबगंजः हिंदी कैलेंडर के अनुसार वैशाख का महीना चल रहा है. वैसाख और जेठ के महीने में भीषण गर्मी पड़ती है. ऐसे में कड़ी धूप में लोग घर से नहीं निकलना चाहते हैं, लेकिन जिले में बेमौसम बारिश ने अचानक ठंड बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर जाने की मांगी अनुमति, केंद्रीय गृह सचिव को लिखा पत्र
इस वैशाख के महीने में लगातार तेज हवा के साथ बारिश होने से ठंडा मौसम हो गया है आम लोगों के साथ-साथ जानवरों को भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है. सुबह से ही तेज हवा के साथ बारिश होने से लोग घरों में दुबके हुए हैं ठंड का असर होने से लोग चादर का प्रयोग करने लगे हैं.
हालांकि गर्मी से लोगों को निजात जरूर मिली है, लेकिन लगातार बारिश होने से ठंड सा मौसम हो चुका है. वहीं किसान को भी इस बारिश से काफी नुकसान हो रहा है. अभी रबी फसल काटने का समय है और इस मौसम से किसान को काफी क्षति पहुंचा रहा है.