साहिबगंज: केंद्रीय रेल, कोयला और माइंस राज्यमंत्री रावसाहब पाटिल दानवे मंगलवार की सुबह साहिबगंज रेल मार्ग से पहुंचे. स्पेशल ट्रेन से केंद्रीय राज्यमंत्री साहिबगंज स्टेशन पर जैसे ही उतरे रेलवे स्टेशन पर पहले से मौजूद राजमहल विधायक अनंत ओझा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. रेलवे स्टेशन से केंद्रीय राज्यमंत्री का काफिला सीधे सर्किट हाउस चला गया. केंद्रीय राज्यमंत्री के दौरे से भाजपा के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह नजर आया. वहीं केंद्रीय रेल, कोयला और माइंस राज्यमंत्री रावसाहब पाटिल दानवे के आगमन को लेकर पूरे शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा का पोस्टर और भाजपा का झंडा लगाया गया था.
केंद्रीय राज्यमंत्री का कार्यक्रम इस प्रकार हैः जानकारी के अनुसार केंद्रीय रेल, कोयला और माइंस राज्यमंत्री रावसाहब पाटिल दानवे शहर के टाउन हॉल में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे और नेताओं और कार्यकर्ताओं को कई टिप्स देंगे. उसके बाद केंद्रीय मंत्री शहीद सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह जाएंगे. जहां शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और सिदो कान्हू के परिवार से मुलाकात भी करेंगे. इसके बाद पंचकठिया शहीद स्थल जाकर पूजा-अर्चना करेंगे. शहीद स्थल पर पूजा करने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री सड़क मार्ग से होते हुए पाकुड़ निकल जाएंगे. पाकुड़ जाने के क्रम में बोरियो के पास भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा.
पाकुड़ में भी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठकः जहां बुधवार को केंद्रीय राज्यमंत्री दानवे पाकुड़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे और विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे. मंत्री के कार्यक्रम को लेकर पाकुड़ में भी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है. पाकुड़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री दिल्ली के लिए निकल जाएंगे. गौरतलब हो कि वर्ष 2022 के सितंबर माह में भी केंद्रीय राज्यमंत्री दानवे साहिबगंज पहुंचे थे.