साहिबगंज: जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण सरफराजगंज पंचायत के कटहलबाड़ी भट्टा के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां कुएं में गिरने से दो युवकों की माैत हो गई. बताया जा रहा है कि भट्टा निवासी वसीम शेख अपने घर के बाहर कुएं को साफ करने के लिए ढक्कन खोल रहा था. तभी वो अचानक अंदर गिरा गया. ये देख चचेरा भाई कुएं में उसे बचाने उतरा लेकिन कुएं के अंदर जहरीली गैस होने के कारण कुछ ही देर बाद दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- पलामू में स्प्रिट का काला कारोबार, एक-एक तस्कर की हो रही 15 से 20 करोड़ महीने की कमाई
जहरीली गैस से चाचा भी बेहोश
दोनों को बचाने के लिए चाचा शाहजहां ने कमर में रस्सी बांधकर कुएं के अंदर जा रहे थे लेकिन जहरीली गैस के कारण वो भी पानी तक पहुंचने से पहले ही बेहोश हो गए. परिजनों ने शाहजहां को गंभीर हालत में बाहर निकाला उसे इलाज के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और इलाके में मातम का माहौल छा गया.
शव बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत
दोनों युवकों के शव को बाहर निकालने के लिए परिजनों और ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जेसीबी से कुएं के किनारे की मिट्टी हटाने के बाद पंपिंग सेट से कुएं से पानी निकालने के बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए. सूचना मिलने पर राधा नगर थाना के अवर निरीक्षक वीर बादल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. दोनों युवकों के परिजनों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने पुलिस को आवेदन देकर किसी पर कोई दावा आपत्ति नहीं करने की बात कही.