ETV Bharat / state

साहिबगंजः जिला परिषद बोर्ड की बैठक से सदस्यों ने किया किनारा, नई योजनाओं पर नहीं लगी मुहर - झारखंड न्यूज

साहिबगंज में सोमवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुई. जिसमें महज 4 लोग ही शामिल हुए. जिससे किसी नई योजना पर चर्चा नहीं हो सकी.

जिला परिषद बोर्ड की बैठक
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 9:29 PM IST

साहिबगज: जिला परिषद बोर्ड की बैठक में सोमवार को नई योजनाओं पर मुहर नहीं लग सकी. इसका मुख्य वजह इस बैठक में जिप अध्यक्ष के अलावा मात्र तीन जिप सदस्यों ने ही भाग लिया.

देखें पूरी खबर

बता दें कि नई रेकड़ खोलने के लिये कम से कम 11 सदस्यों की उपस्थिति जरूरी थी. इसको लेकर सोमवार को जिला के तमाम पदाधिकारियों का जुटान हुआ था. लेकिन सभी जिला परिषद सदस्यों की उपस्थिति नहीं होंने के कारण पुरानी और नई योजनाओं पर चर्चा कर बैठक को समाप्त कर दिया गया.

वहीं, मौके पर उपस्थित जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने कहा कि एक बार फिर बोर्ड की बैठक में जिप सदस्यों ने भाग नहीं लिया. इस वजह से नई योजनाओं के लिए रेकड़ नहीं खुल सका. उन्होंने कहा कि जनता हमें उम्मीद से जीता कर भेजती है, ताकि हम गांवों और पंचायतों का विकास करे. लेकिन जिप सदस्यों के उपस्थित नहीं होने से हम किसी योजना के लिए प्रस्ताव नहीं ला पाते हैं. उन्होंने कहा कि फंड में पर्याप्त पैसा है, लेकिन प्रस्ताव नहीं होने से सारा काम ठप पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें-मंत्री सरयू राय ने अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- बिजली और पानी विभाग सुधारे रवैया

वहीं, जिप के सचिव सह उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस बैठक में सदस्यों की घोर कमी थी. बैठक में मात्र चार लोग ही उपस्थित थे और बाकी सारे हमारे प्रशानिक पदाधिकारी थे. उन्होंने कहा कि नई योजना पर रेकड़ खोलने और सर्वसमति से मुहर लगाने के लिए कम से कम 11 सदस्यों की उपस्थिति जरूरी थी. इस बैठक में केवल एक कॉलम ही पूरा किया जा सका.

साहिबगज: जिला परिषद बोर्ड की बैठक में सोमवार को नई योजनाओं पर मुहर नहीं लग सकी. इसका मुख्य वजह इस बैठक में जिप अध्यक्ष के अलावा मात्र तीन जिप सदस्यों ने ही भाग लिया.

देखें पूरी खबर

बता दें कि नई रेकड़ खोलने के लिये कम से कम 11 सदस्यों की उपस्थिति जरूरी थी. इसको लेकर सोमवार को जिला के तमाम पदाधिकारियों का जुटान हुआ था. लेकिन सभी जिला परिषद सदस्यों की उपस्थिति नहीं होंने के कारण पुरानी और नई योजनाओं पर चर्चा कर बैठक को समाप्त कर दिया गया.

वहीं, मौके पर उपस्थित जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने कहा कि एक बार फिर बोर्ड की बैठक में जिप सदस्यों ने भाग नहीं लिया. इस वजह से नई योजनाओं के लिए रेकड़ नहीं खुल सका. उन्होंने कहा कि जनता हमें उम्मीद से जीता कर भेजती है, ताकि हम गांवों और पंचायतों का विकास करे. लेकिन जिप सदस्यों के उपस्थित नहीं होने से हम किसी योजना के लिए प्रस्ताव नहीं ला पाते हैं. उन्होंने कहा कि फंड में पर्याप्त पैसा है, लेकिन प्रस्ताव नहीं होने से सारा काम ठप पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें-मंत्री सरयू राय ने अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- बिजली और पानी विभाग सुधारे रवैया

वहीं, जिप के सचिव सह उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस बैठक में सदस्यों की घोर कमी थी. बैठक में मात्र चार लोग ही उपस्थित थे और बाकी सारे हमारे प्रशानिक पदाधिकारी थे. उन्होंने कहा कि नई योजना पर रेकड़ खोलने और सर्वसमति से मुहर लगाने के लिए कम से कम 11 सदस्यों की उपस्थिति जरूरी थी. इस बैठक में केवल एक कॉलम ही पूरा किया जा सका.

Intro:जिला परिषद बोर्ड की बैठक में नही जूट सदस्य। सिर्फ कॉलम कर बैठक को किया सम्पन। कोई नई योजनाओं पर नही लगी मुहर। नही खुला योजना का रेकड़। जनता के भावना के साथ एक बार फिर जीप सदस्यों ने किया खिलवाड़।


Body:जीप बोर्ड की बैठक में नई योजना पर नही लगी मुहर। नहीं जुटे सदस्य, पुरानी और नई योजना पर सिर्फ हुआ चर्चा।
स्टोरी-सहिबगज--जिला परिषद बोर्ड की बैठक में आज नई योजना पर मुहर नही लगी। इसका मुख्य वजह यह है कि आज के इस बैठक में जीप अध्यक्ष के साथ तीन जीप सदस्य ही भाग लिया। नई रेकड़ खोलने के लिये कम से कम 11 सदस्य की उपस्थित जरूरी था। इसलिए आज जिला के तमाम पदाधिकारी का जुटान हुआ था इसलिए पुरानी योजनाओं का और आने वाली नई योजनाओं पर चर्चा कर बैठक को खत्म कर दिया गया।
जीप अध्यक्ष ने कहा कि एक बार फिर बोर्ड की बैठक में जीप सदस्यों ने भाग नही लिया। नई योजनाओं के लिए रेकड़ नही खुला। जनता हमे उम्मीद से जीता कर भेजती है की अपने गॉवो और पंचायतों का विकास करे। लेकिन जीप सदस्य का नही आने से हम कोई योजना के लिए प्रस्ताव नही ले पाता है। फण्ड में पर्याप्त पैसा है लेकिन प्रस्ताव नही ले पाते है।
बाइट- रेणुका मुर्मू,जीप अध्यक्ष
जीप का सचिव सह उप विकास आयुक्त ने कहा कि सदस्यों का घोर कमी था मात्र चार लोग ही थे और बाकी हमारे प्रशानिक पदाधिकारी थे। इसलिए नई योजना पर रेकड़ खुलने के लिये और और सर्वसमति से मुहर लगने के कम से कम 11 सदस्य की उपस्थिति जरूरी था। इसलिए एक कॉलम पूरा किया गया।
बाइट-नैंसी सहाय, जीप सचिव सह डीडीसी,सहिबगज



Conclusion:जिला परिषद के सदस्यों का कार्यकाल एक साल बच गया है 2020 में पंचायती चुनाव है। जनता जिस उम्मीद से जीत कर भेजी थी ।लेकिन जनप्रनिधि ने जनता की भावना के साथ खिलवाड़ किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.