ETV Bharat / state

स्वच्छ सर्वेक्षण 2019: साहिबगंज को दो-दो खिताब, तीसरा बेस्ट सिटी का अवॉर्ड

साहिबगंज और राजमहल को पूरे देशभर में क्लीनेस्ट गंगा टाऊन के लिए दूसरा और तीसरा स्थान मिला है. ये सम्मान स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मिला. इस सम्मान को लेने खुद डीसी, नगर परिषद अध्यक्ष सभी गए थे. विकास आयुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि साहिबगंजवासियों के लिए गर्व की बात है. एक नहीं दो-दो योजनाओं में साहिबगंज जिला को पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

author img

By

Published : Mar 7, 2019, 1:14 PM IST

स्वच्छ सर्वेक्षण 2019

सहिबगंज: साहिबगंजवासियों के लिए बहुत ही खास दिन है. क्योंकि साहिबगंज जिला को एक नहीं दो-दो उपलब्धियां मिली हैं. दिल्ली विज्ञान भवन में जिले के उपायुक्त संदीप सिंह को पुरस्कार मिला. साथ ही 10 हजार की अतिरिक्त राशि विकास को लेकर दी गई.

साहिबगंज को मिला सम्मान

साहिबगंज को दो-दो अवार्ड

साहिबगंज और राजमहल को पूरे देशभर में क्लीनेस्ट गंगा टाऊन के लिए दूसरा और तीसरा स्थान मिला है. ये सम्मान स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 दिल्ली में औयोजित कार्यक्रम में मिला. इस सम्मान को लेने खुद डीसी, नगर परिषद अध्यक्ष सभी गए थे. कार्यक्रम में झारखंड नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी शामिल हुए.

झारखंड के नौ जिलों को सम्मान
बता दें कि एक लाख से अधिक आबादीवाले शहरों में जमशेदपुर को 15वां और रांची को 46वां स्थान मिला है. वहीं झारखंड के नौ जिलों को सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़ें- TOP 100 शहरों में जमशेदपुर 15वां और रांची को 46वां स्थान, झारखंड देश का दूसरा बेस्ट परफार्मिंग स्टेट

'गर्व की बात'
विकास आयुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि साहिबगंजवासियों के लिए गर्व की बात है. एक नहीं दो-दो योजनाओं में साहिबगंज जिला को पुरस्कार प्राप्त हुआ है. नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग में आकांक्षी जिला साहिबगंज को 115 देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है.

undefined

सहिबगंज: साहिबगंजवासियों के लिए बहुत ही खास दिन है. क्योंकि साहिबगंज जिला को एक नहीं दो-दो उपलब्धियां मिली हैं. दिल्ली विज्ञान भवन में जिले के उपायुक्त संदीप सिंह को पुरस्कार मिला. साथ ही 10 हजार की अतिरिक्त राशि विकास को लेकर दी गई.

साहिबगंज को मिला सम्मान

साहिबगंज को दो-दो अवार्ड

साहिबगंज और राजमहल को पूरे देशभर में क्लीनेस्ट गंगा टाऊन के लिए दूसरा और तीसरा स्थान मिला है. ये सम्मान स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 दिल्ली में औयोजित कार्यक्रम में मिला. इस सम्मान को लेने खुद डीसी, नगर परिषद अध्यक्ष सभी गए थे. कार्यक्रम में झारखंड नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी शामिल हुए.

झारखंड के नौ जिलों को सम्मान
बता दें कि एक लाख से अधिक आबादीवाले शहरों में जमशेदपुर को 15वां और रांची को 46वां स्थान मिला है. वहीं झारखंड के नौ जिलों को सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़ें- TOP 100 शहरों में जमशेदपुर 15वां और रांची को 46वां स्थान, झारखंड देश का दूसरा बेस्ट परफार्मिंग स्टेट

'गर्व की बात'
विकास आयुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि साहिबगंजवासियों के लिए गर्व की बात है. एक नहीं दो-दो योजनाओं में साहिबगंज जिला को पुरस्कार प्राप्त हुआ है. नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग में आकांक्षी जिला साहिबगंज को 115 देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है.

undefined
Intro:115 देश मे आकांझी जिला सहिबगंज को 2nd पुरुष्कार और स्वच्छता में 2nd और 3rd पुरुष्कार, दिल्ली में आज डीसी ने राष्ट्रपति के हाथों पुरष्कार प्राप्त किया। स्टोरी-सहिबगंज---- आज साहिबगंज वासियों के लिए बहुत ही खास दिन है क्योंकि आज साहिबगंज जिला को एक नहीं दो दो उपलब्धियों में आज दिल्ली में प्लेनरी हॉल ,विज्ञानं भवन में जिले के उपायुक्त संदीप सिंह को पुरस्कार मिला। साथ ही ₹10000 की अतिरिक्त राशि विकास को लेकर दी गयी। साहिबगंज जिला झारखंड में काफी अत्यंत ही पिछड़ा जिला है देश के 115 देशों में झारखंड के साहिबगंज जिला को आकांक्षी जिला घोषित किया गया था। आकांक्षी जिला घोषित होने पर केंद्र सरकार ने 3 वर्षों तक विकास के लिए 50 करोड़ प्रतिवर्ष देने का प्रावधान किया था। जिसमें प्रथम वर्ष साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा 35 करोड़ का आवंटन का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था ।जिसमें केंद्र सरकार ने साहिबगंज जिला को 17.5 करोड़ की राशि स्वीकृति प्रदान की। इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा सभी योजनाओं में कारगर काम किया गया। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने साहिबगंज जिला को नीति आयोग के आ अन्तगर्त आकांक्षी जिला सहिबगंज को पूरे देश मे दूसरा स्थान प्राप्त होने का गौरव प्राप्त हुआ। साथ ही 10 हजार का चेक भी प्रदान किया गया। विकास आयुक्त नैंसी सहाय ने निकाह के आज का दिन साहिबगंज वासियों के लिए काफी खुशी का दिन है एक नहीं दो दो योजनाओं में साहिबगंज जिला को पुरस्कार प्राप्त हुआ है नीति आयोग के डेल्टा डेल्टा रैंकिंग में आकांक्षी जिला साहेबगंज को 115 देश मे दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है जो आज दिल्ली में विज्ञान भवन साहिबगंज उपायुक्त को पुरस्कार प्राप्त हुआ। बाइट-नैंसी सहाय,डीडीसी,सहिबगंज,डेल्टा रैंकिंग उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में स्वच्छ गंगा टाउन कैटेगरी में साहिबगंज नगर परिषद को तीसरा पुरूष्कार और राजमहल नगर परिषद को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। आज दिल्ली के प्लेनरी हॉल विज्ञान भवन में साहिबगंज के उपायुक्त और साहिबगंज नगर परिषद अध्यक्ष और राजमहल एसडीओ को स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के तहत पुरस्कार प्राप्त हुआ। बाइट- नैंसी सहाय,डीडीसी, स्वच्छ सर्वेक्षण


Body:115 देश मे आकांझी जिला सहिबगंज को 2nd पुरुष्कार और स्वच्छता में 2nd और 3rd पुरुष्कार, दिल्ली में आज डीसी ने पुरष्कार प्राप्त किया। स्टोरी-सहिबगंज---- आज साहिबगंज वासियों के लिए बहुत ही खास दिन है क्योंकि आज साहिबगंज जिला को एक नहीं दो दो उपलब्धियों में आज दिल्ली में प्लेनरी हॉल ,विज्ञानं भवन में जिले के उपायुक्त संदीप सिंह को पुरस्कार मिला। साथ ही ₹10000 की अतिरिक्त राशि विकास को लेकर दी गयी। साहिबगंज जिला झारखंड में काफी अत्यंत ही पिछड़ा जिला है देश के 115 देशों में झारखंड के साहिबगंज जिला को आकांक्षी जिला घोषित किया गया था। आकांक्षी जिला घोषित होने पर केंद्र सरकार ने 3 वर्षों तक विकास के लिए 50 करोड़ प्रतिवर्ष देने का प्रावधान किया था। जिसमें प्रथम वर्ष साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा 35 करोड़ का आवंटन का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था ।जिसमें केंद्र सरकार ने साहिबगंज जिला को 17.5 करोड़ की राशि स्वीकृति प्रदान की। इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा सभी योजनाओं में कारगर काम किया गया। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने साहिबगंज जिला को नीति आयोग के आ अन्तगर्त आकांक्षी जिला सहिबगंज को पूरे देश मे दूसरा स्थान प्राप्त होने का गौरव प्राप्त हुआ। साथ ही 10 हजार का चेक भी प्रदान किया गया। विकास आयुक्त नैंसी सहाय ने निकाह के आज का दिन साहिबगंज वासियों के लिए काफी खुशी का दिन है एक नहीं दो दो योजनाओं में साहिबगंज जिला को पुरस्कार प्राप्त हुआ है नीति आयोग के डेल्टा डेल्टा रैंकिंग में आकांक्षी जिला साहेबगंज को 115 देश मे दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है जो आज दिल्ली में विज्ञान भवन साहिबगंज उपायुक्त को पुरस्कार प्राप्त हुआ। बाइट-नैंसी सहाय,डीडीसी,सहिबगंज,डेल्टा रैंकिंग उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में स्वच्छ गंगा टाउन कैटेगरी में साहिबगंज नगर परिषद को तीसरा पुरूष्कार और राजमहल नगर परिषद को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। आज दिल्ली के प्लेनरी हॉल विज्ञान भवन में साहिबगंज के उपायुक्त और साहिबगंज नगर परिषद अध्यक्ष और राजमहल एसडीओ को स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के तहत पुरस्कार प्राप्त हुआ। बाइट- नैंसी सहाय,डीडीसी, स्वच्छ सर्वेक्षण


Conclusion:द्घकलफडज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.