साहिबगंजः रूपा तिर्की मौत मामले (Rupa Tirkey Case) में जाच बढ़ती जा रही है. इस दौरान रांची से एक्सपर्ट की टीम संदिग्धों की जांच कर रहे हैं. इसी कड़ी में आरोपी बैचमेट दरोगा शिव कुमार कनौजिया (Accused Batchmate Shiv Kanojia) की आवाज स्पेक्ट्रोग्राफी के एक्सपर्ट ने मंडल कारा में आरोपी की आवाज रिकॉर्ड की.
इसे भी पढ़ें- Rupa Tirkey Case: रूपा के पिता को बनाया अभियुक्त, मौत के पहले बातचीत-ऑडियो CD बना आधार
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत मामले के आरोपी बैचमेट दरोगा शिव कुमार कनौजिया का स्पेक्ट्रोग्राफी (Spectrography) हुआ. जिसमें रांची से आए एक्सपोर्ट ने मंडल कारा में उनकी आवाज को रिकॉर्ड किया. इस दौरान एक्सपर्ट के साथ केस के अनुसंधानकर्ता नगर इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी (Inspector Shashi Bhushan Choudhary) की निगरानी में शिव कुमार कनौजिया की आवाज को काफी बारिक तरीके से रिकॉर्ड किया गया, ताकि चूक की कोई गुंजाइश ना रहे.
वहीं आवाज को वॉइस रिकॉर्डर (Voice Recorder) में रिकॉर्ड सैंपल (Record Sample) के तौर पर एक्सपर्ट फॉरेंसिक लैब (Forensic Lab) रांची ले जा रहे हैं. जहां शिव कुमार कनौजिया की आवाज और मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड आवाज की स्पेक्ट्रोग्राफी टेस्ट (Spectrography Test) के तहत मिलान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में रूपा तिर्की मौत मिस्ट्री की गूंज, बीजेपी महिला मोर्चा ने की जांच की मांग
पुलिस के मुताबिक ऑडियो क्लिप (Audio Clip) में आवाज किसकी और कब की है, यह केस का अहम सबूत है, उधर ऑडियो क्लिप के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं हुई है, जैसी कई अन्य बिंदुओं पर भी फॉरेंसिक लैब में इस आवाज की जांच की जाएगी. पुलिस के मुताबिक बैचमेट एसआई शिव कुमार कनौजिया पर रूप तिर्की की भावना को आहत पहुंचाने का आरोप है. फिलहाल शिव कुमार कनौजिया न्यायिक हिरासत में मंडल कारा में बंद हैं.
इसे भी पढ़ें- Rupa Tirki Case: आरोपी दरोगा शिव कुमार कनौजिया होगा बर्खास्त, फिलहाल जेल में है बंद
पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले में चाईबासा डीएसपी (Chaibasa DSP) ने आरोपी बैचमेट दरोगा शिवकुमार कनौजिया के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. चाईबासा के मुख्यालय डीएसपी सुधीर कुमार ने यहां पहुंचकर केस में आरोपी दारोगा और गवाहों का बयान दर्ज किया है, साथ ही यहां से संबंधित जानकारी ली है. सूत्रों के मुताबिक शिव को बर्खास्त करने के लिए एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी अब तक सुलझी नहीं है. पुलिस महकमे की ओर से इसे आत्महत्या करार कर दिया गया है. बैचमेट दरोगा शिवकुमार कनौजिया को आरोपी बनाकर उसे जेल भी भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- चर्चित रूपा तिर्की मौत का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, न्यायालय से CBI जांच की मांग
रूपा तिर्की मौत मामले को लेकर पूरे झारखंड में आदिवासी समाज की ओर से हत्या की बात कही जा रही है. विभिन्न संगठनों और सियासी दलों की ओर से लगातार इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है, मामला झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) तक पहुंच चुका है. इस मामले में 29 जुलाई को फिर से सुनवाई होगी, जिसमें सरकार जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर रही है. रूपा तिर्की मामले में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से जुड़ी कई नामी हस्तियां का नाम भी सामने आ रहा है.