ETV Bharat / state

रिश्ता शर्मसारः बेटे ने 80 वर्षीय बुजुर्ग मां को अस्पताल में मरने के लिए छोड़ा - साहिबगंज में कलयुगी पुत्र

साहिबगंज में एक कलयुगी बेटे ने अपनी 80 वर्षीय बुजुर्ग मां को अस्पताल में छोड़कर भाग गया और आज तक मिलने तक नहीं आया. दो महीना से जिला सदर अस्पताल में पड़ी हुई है. बुजुर्ग महिला कुछ बोलने में असमर्थ है ऐसा लगता है इसकी आंखें अपनों का इंतजार कर रही है.

son leaves old mother in hospital in sahibganj
80 वर्षीय बुजुर्ग
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 10:33 AM IST

साहिबगंजः कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मरने को छोड़ दिया और उसके मरने का इंतजार कर रहा है. लेकिन आज भी बुजुर्ग मां की आंखें अपनों की तलाश कर रही है. दरअसल एक कलयुगी बेटे ने अपनी 80 वर्षीय बुजुर्ग मां को अस्पताल में छोड़कर भाग गया और आज तक मिलने तक नहीं आया. कुछ भी बोलने में असमर्थ बुजुर्ग दो महीनों से जिला सदर अस्पताल में है और अपने पुत्र का इंतजार कर रही है.

कलयुगी पुत्र की काली करतूत

कलयुगी बेटे की करतूत

इस बुजुर्ग महिला की एक पहचान वाली ने बताया कि हम पड़ोसी गांव में रहती हूं. वो जिरवाबड़ी थाना अंतगर्त चानन गांव की रहने वाली है. इसका बेटा छोटू पासवान है. यह महिला बेटी, नाती, पोता वाली है. फिर भी उसका पुत्र मां को इस अवस्था में छोड़कर भाग गया है. गांव वाला कोई मिलने आता है और जाकर बोलता है कि मां को लेकर आ तो बेटा कहता है जो लेकर आएगा वो रखेगा. मैं मरने के बाद लेकर आऊंगा.

इसे भी पढ़ें- उपायुक्त की अगुवाई में समदा घाट पर छापेमारी, 7 नाव सहित 4 लोग गिरफ्तार

अस्पताल की रहम पर बुजुर्ग

अस्पताल का एक स्टाफ ने बताया कि पिछले दो महीना से बुजुर्ग महिला पड़ी हुई है. इसको कोई भी ले जाने वाला नहीं है कहा की जिरवाबड़ी थाना अंतर्गत चानन का रहने वाली है. इसका बेटा का नाम छोटू पासवान वो क्यों नहीं ले जा रहा है, वजह मालूम नहीं है लेकिन अस्पताल प्रबंधन की ओर से भोजन दिया जा रहा है.

साहिबगंजः कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मरने को छोड़ दिया और उसके मरने का इंतजार कर रहा है. लेकिन आज भी बुजुर्ग मां की आंखें अपनों की तलाश कर रही है. दरअसल एक कलयुगी बेटे ने अपनी 80 वर्षीय बुजुर्ग मां को अस्पताल में छोड़कर भाग गया और आज तक मिलने तक नहीं आया. कुछ भी बोलने में असमर्थ बुजुर्ग दो महीनों से जिला सदर अस्पताल में है और अपने पुत्र का इंतजार कर रही है.

कलयुगी पुत्र की काली करतूत

कलयुगी बेटे की करतूत

इस बुजुर्ग महिला की एक पहचान वाली ने बताया कि हम पड़ोसी गांव में रहती हूं. वो जिरवाबड़ी थाना अंतगर्त चानन गांव की रहने वाली है. इसका बेटा छोटू पासवान है. यह महिला बेटी, नाती, पोता वाली है. फिर भी उसका पुत्र मां को इस अवस्था में छोड़कर भाग गया है. गांव वाला कोई मिलने आता है और जाकर बोलता है कि मां को लेकर आ तो बेटा कहता है जो लेकर आएगा वो रखेगा. मैं मरने के बाद लेकर आऊंगा.

इसे भी पढ़ें- उपायुक्त की अगुवाई में समदा घाट पर छापेमारी, 7 नाव सहित 4 लोग गिरफ्तार

अस्पताल की रहम पर बुजुर्ग

अस्पताल का एक स्टाफ ने बताया कि पिछले दो महीना से बुजुर्ग महिला पड़ी हुई है. इसको कोई भी ले जाने वाला नहीं है कहा की जिरवाबड़ी थाना अंतर्गत चानन का रहने वाली है. इसका बेटा का नाम छोटू पासवान वो क्यों नहीं ले जा रहा है, वजह मालूम नहीं है लेकिन अस्पताल प्रबंधन की ओर से भोजन दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.