ETV Bharat / state

साहिबगंज में एक चपरासी के भरोसे चल रही है मिट्टी जांच प्रयोगशाला, धूल फांक रही मशीनें

साहिबगंज में बने मिट्टी जांच प्रयोगशाला में उपकरण धूल फांक रहे हैं. ये प्रयोगशाला किसानों की सुविधाओं को देखते हुए खोला गया था, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण यह लैब बेकार पड़ा है.

Soil Testing Laboratory in Sahibganj
मिट्टी जांच प्रयोगशाला
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 2:06 PM IST

साहिबगंजः केंद्र और राज्य सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजना और नई-नई तकनीक का प्रशिक्षण दे रही है ताकि 2021 में आय दोगुनी हो जाय. वहीं, किसान की मिट्टी कितनी उपजाऊ है, इसके लिए जिला स्तर पर मिट्टी जांच प्रयोगशाला की व्यवस्था है, ताकि किसान अपने खेत से मिट्टी लेकर जांच कराकर यह जान पाएं कि मिट्टी कितनी उपजाऊ और उर्वरक है.

देखें पूरी खबर

ईटीवी भारत ने जब इसकी पड़ताल ग्राउंड जीरो से की तो पाया कि 2015 से जिला मिट्टी जांच लैब में सहायक अनुसंधान पदाधिकारी का पद रिक्त है. राजमहल से एक चपरासी को प्रतिनियुक्त कर काम चलाया जा रहा है. इस कर्मचारी का काम है रोजाना समय पर लैब को खोलना और शाम को बंद कर घर चले जाना.

Soil Testing Laboratory in Sahibganj
मिट्टी जांच प्रयोगशाला में मशीन

ये भी पढ़ें-सिमडेगा में PLFI ने की पोस्टरबाजी, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

ऐसी स्थिति में किसान को सुविधा नहीं मिल रहा है और यह लैब आज के दिन धूल फांक रही है. यह मिट्टी जांच प्रयोगशाला पुराना कृषि भवन के दूसरे तल्ले पर स्थित है. इस लैब में मोटी मोटी धूल की परत चढ़ी हुई है. कीमती मशीन, केमिकल रखे समान पर भी धूल जमी है. कहा जा सकता है कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार के सुस्त रवैये की वजह से इस लैब का लाभ किसान नहीं उठा पा रहे हैं. यही वजह है कि फसलों के पैदावार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

Soil Testing Laboratory in Sahibganj
मिट्टी जांच प्रयोगशाला में मशीन

साहिबगंजः केंद्र और राज्य सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजना और नई-नई तकनीक का प्रशिक्षण दे रही है ताकि 2021 में आय दोगुनी हो जाय. वहीं, किसान की मिट्टी कितनी उपजाऊ है, इसके लिए जिला स्तर पर मिट्टी जांच प्रयोगशाला की व्यवस्था है, ताकि किसान अपने खेत से मिट्टी लेकर जांच कराकर यह जान पाएं कि मिट्टी कितनी उपजाऊ और उर्वरक है.

देखें पूरी खबर

ईटीवी भारत ने जब इसकी पड़ताल ग्राउंड जीरो से की तो पाया कि 2015 से जिला मिट्टी जांच लैब में सहायक अनुसंधान पदाधिकारी का पद रिक्त है. राजमहल से एक चपरासी को प्रतिनियुक्त कर काम चलाया जा रहा है. इस कर्मचारी का काम है रोजाना समय पर लैब को खोलना और शाम को बंद कर घर चले जाना.

Soil Testing Laboratory in Sahibganj
मिट्टी जांच प्रयोगशाला में मशीन

ये भी पढ़ें-सिमडेगा में PLFI ने की पोस्टरबाजी, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

ऐसी स्थिति में किसान को सुविधा नहीं मिल रहा है और यह लैब आज के दिन धूल फांक रही है. यह मिट्टी जांच प्रयोगशाला पुराना कृषि भवन के दूसरे तल्ले पर स्थित है. इस लैब में मोटी मोटी धूल की परत चढ़ी हुई है. कीमती मशीन, केमिकल रखे समान पर भी धूल जमी है. कहा जा सकता है कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार के सुस्त रवैये की वजह से इस लैब का लाभ किसान नहीं उठा पा रहे हैं. यही वजह है कि फसलों के पैदावार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

Soil Testing Laboratory in Sahibganj
मिट्टी जांच प्रयोगशाला में मशीन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.