ETV Bharat / state

साहिबगंज: महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, केरल में भी नहाने के दौरान एक युवक की गई जान - साहिबगंज समाचार

साहिबगंज के एक युवक की महाराष्ट्र में सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन शव लाने की तैयारी में है. वहीं जिले के तालझारी थाना क्षेत्र का एक युवक केरल में समुद्र से जुड़े नाले में नहाने के दौरान डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. युवक का शव शुक्रवार को साहिबगंज पहुंचा.

ETV Bharat
दो युवक की मौत
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 5:11 PM IST

साहिबगंज: राधानगर थाने के बालुगांव के रहने वाले एकबोर शेख (35) की महाराष्ट्र के संगोला में ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई. एकबोर शेख बाइक से हुम्दी जा रहा था. इसी दौरान हुम्दी नेशनल हाइवे पर ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे एकबोर शेख की मौके पर मौत हो गई. वहीं बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वह पश्चिम बंगाल के मनिकचाक बगान का रहने वाला है. उसका नाम रोबी शेख बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: रफ्तार का कहर: सड़क हादसे में 1 की मौत 4 घायल, कार ने साइकिल सवार को रौंदा


एकबोर शेख एक सप्ताह पहले ही साहिबगंज से रोजगार के लिए मुंबई गया था. वह अपने दोस्त के साथ संगोला में अनार का कारोबार करता था. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. शव को लाने के लिए तैयारी चल रही है. एकबोर घर का एकलौता कमाने वाला सदस्य था.

केरल में एक युवक की मौत

वहीं साहिबगंज के तालझारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मस कलैया गांव निवासी अर्जुन मंडल का 30 वर्षीय बेटे नगरदीप मंडल की केरल में मौत हो गई थी. नगरदीप का शव शुक्रवार को केरल से साहिबगंज पहुंचा. शव को देखते ही परिजनों को होड़ उड़ गए. केरल प्रशासन सरकारी खर्च पर शव को साहिबगंज पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें:सरायकेला में वैक्सीन लेने जा रहे दो लोगों को ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर हुई मौत

55 घंटे बाद बरामद हुआ शव

जानकारी के अनुसार नगरदीप केरल के त्रिवेंद्रम जिले के अनहरीया इलाके में पिछले एक साल से अपने दोस्त और भाई के साथ रहता था. वह केरल में मजदूरी कर जीवन यापन करता था. शनिवार को वह समुद्र से जुड़े एक नाले में स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. एनडीआरएफ की टीम ने 55 घंटे के बाद शव को बरामद किया.

साहिबगंज: राधानगर थाने के बालुगांव के रहने वाले एकबोर शेख (35) की महाराष्ट्र के संगोला में ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई. एकबोर शेख बाइक से हुम्दी जा रहा था. इसी दौरान हुम्दी नेशनल हाइवे पर ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे एकबोर शेख की मौके पर मौत हो गई. वहीं बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वह पश्चिम बंगाल के मनिकचाक बगान का रहने वाला है. उसका नाम रोबी शेख बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: रफ्तार का कहर: सड़क हादसे में 1 की मौत 4 घायल, कार ने साइकिल सवार को रौंदा


एकबोर शेख एक सप्ताह पहले ही साहिबगंज से रोजगार के लिए मुंबई गया था. वह अपने दोस्त के साथ संगोला में अनार का कारोबार करता था. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. शव को लाने के लिए तैयारी चल रही है. एकबोर घर का एकलौता कमाने वाला सदस्य था.

केरल में एक युवक की मौत

वहीं साहिबगंज के तालझारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मस कलैया गांव निवासी अर्जुन मंडल का 30 वर्षीय बेटे नगरदीप मंडल की केरल में मौत हो गई थी. नगरदीप का शव शुक्रवार को केरल से साहिबगंज पहुंचा. शव को देखते ही परिजनों को होड़ उड़ गए. केरल प्रशासन सरकारी खर्च पर शव को साहिबगंज पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें:सरायकेला में वैक्सीन लेने जा रहे दो लोगों को ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर हुई मौत

55 घंटे बाद बरामद हुआ शव

जानकारी के अनुसार नगरदीप केरल के त्रिवेंद्रम जिले के अनहरीया इलाके में पिछले एक साल से अपने दोस्त और भाई के साथ रहता था. वह केरल में मजदूरी कर जीवन यापन करता था. शनिवार को वह समुद्र से जुड़े एक नाले में स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. एनडीआरएफ की टीम ने 55 घंटे के बाद शव को बरामद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.