साहिबगंज: जिले के बरहेट थाने में मानव तस्करी का एक मामला दर्ज हुआ था. इसे लेकर गठित पुलिस की टीम दिल्ली गई थी. पुलिस ने जब बच्ची की छानबीन की तो मालूम चला कि वहां साहिबगंज की सात बच्चियां फंसी हुई हैं और वह किसी न किसी के गिरफ्त में हैं.
ये भी पढ़ें-महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि, झारखंड के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
3 बच्चियों को जल्द लाया जाएगा वापस
साहिबगंज पुलिस को सात में से 4 बच्ची को साहिबगंज लाने में सफलता मिली है. मामले में एसपी ने कहा कि कागजी प्रक्रिया पूरी होते ही बाकी तीन बच्चियों को भी जल्द साहिबगंज लाया जाएगा. इस अवसर पर रेस्क्यू टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें से कुछ पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त भी हुए हैं, उन सभी को विदाई भी दी गई है.