साहिबगंज: जिला कृषि विभाग के चौकीदार संतोष मोदी हत्याकांड में जिरवाबाड़ी पुलिस को एक और युवक को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवम कुमार (26 वर्षीय) ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. सदर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने पीसी कर बताया कि पूर्व में एक युवक विक्रम दास की गिरफ्तारी हुई थी, उसने पूछताछ में कई राज उगले थे.
ये भी पढ़ें: Sahibganj Crime News: भवेश अपहरण कांड में पुलिस को मिली एक और सफलता, मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार
एसडीपीओ ने बताया कि इसी सुराग पर बीती रात को शिवम कुमार को पकड़ा गया है. अन्य युवक की गिरफ्तारी जल्द करने की बात कही. पूछताछ में सामने आया कि रंगदारी को लेकर चौकीदार संतोष मोदी की हत्या हुई है. संतोष, विभाग के गेट के पास अपनी नास्ता का दुकान भी चलाता था. दुकान में अपने दो बेटे संग हाथ बटाता था. संतोष मोदी रात्रि गार्ड था. उसके दुकान में कई बार दुकान में चोरी हुई थी. दुकान को जला देने की बात भी सामने आई है. गिरफ्तार युवक को घर में सोए हुए स्थिति में पकड़ा गया है. पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है.
गौरतलब है कि जिला अनुमंडल कृषि विभाग के चौकीदार संतोष मोदी को 12 जून की रात 10:30 अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. परिजनों के द्वारा जिला सदर अस्पताल पहुंचाया गया था. इलाज करने के दौरान उसकी मौत हो गई थी. डॉ. मोहन मुर्मू ने इस बात की पुष्टि की थी.
डॉक्टर के अनुसार चौकीदार को 4 गोली लगी थी. एक गोली छाती में फंस चुकी थी. संतोष अनुकंपा पर अपनी सेवा देता था. इसके पूर्व भी इसके पिता चौकीदार थे और असामयिक मृत्यु हो जाने की वजह से उनके जगह पर नौकरी लगी थी. संतोष मोदी अपने बच्चों के साथ कृषि विभाग के कैंपस में रहता था. इसके दो बेटे कृषि विभाग के मुख्य गेट के पास चाय और नाश्ता की दुकान लगाते थे. पिछले 6 माह में दो बार अज्ञात लोगों ने चोरी और आग लगने की घटना को अंजाम दिया गया था.