ETV Bharat / state

Sahibganj Crime News: भवेश अपहरण कांड में पुलिस को मिली एक और सफलता, मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

साहिबगंज पुलिस ने भवेश अपहरण मामले में वारदात मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भवेश का चचेरा भाई है.

Sahibganj Crime News
भवेश अपहरण मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड को दबोचा
author img

By

Published : May 14, 2023, 8:13 AM IST

जानकारी देते एसडीपीओ

साहिबगंज: 12 वर्षीय भवेश अपहरणकांड पुलिस में को इस बार बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी. गौरतलब है कि बीते सात मई को भवेश का अपरहण कर लिया गया था. इस मामले में पुलिस पहले ही एक को गिरफ्तार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें:Sahibganj News: 12 वर्षीय भवेश के किडनैपिंग मामले में चचेरा भाई ही निकला किडनैपर, पुलिस कर रही तलाश

साहिबगंज पुलिस ने दो दिन पूर्व ही अपहरण में प्रयुक्त वाहन जब्त किया था. इसके साथ ही चालक सह मालिक को गिरफ्तार कर लिया था. घटना का मास्टरमाइंड ऋतुराज उर्फ ऋतिक राज फरार चल रहा था. पुलिस की दबिश के कारण उसकी भी गिरफ्तारी हो गई है. पुलिस की एसआईटी ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की. पुलिस ने पीरपैंती से आरोपी को धर दबोचा. ऋतिक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस अब आगे की प्रक्रिया में जुटी हुई है.

एसडीपीओ ने बताया कि मास्टरमाइंड ऋतुराज ने पुलिस को बरगलाने व पुलिस से बचने के लिए खुद के अपहरण होने की फर्जी खबर अपने रिश्तेदारों में फैला दी थी. घर पर छापेमारी के दौरान उसके पिता ने पुलिस को यही कहानी सुनाई. हालांकि पुलिस ने इसका यकीन नहीं किया और मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया. मौके पर जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन, एसआई विक्रम कुमार, संदीप वर्मा व अन्य मौजूद थे.

गौरतलब है कि एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने बताया कि भवेश का अपहरण का मास्टरमाइंड उसका चचेरा भाई रितिक राज है. उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है. अपहरण के दिन साहिबगंज भवेश से मिलने के लिए वह आया था. पैसे देकर ठंडा लाने के लिए दुकान पर भेजा था. जहां से पूर्व प्लानिंग में लगे अन्य सहयोगी बोलेरो से लेकर उसे पीरपैंती भाग गए थे. पुलिस को जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगालना शुरू किया. पुलिस की दबिश के वजह से अपहरणकर्ता दूसरे दिन पीरपैंती स्टेशन पर भवेश को छोड़कर भाग गए थे.

जानकारी देते एसडीपीओ

साहिबगंज: 12 वर्षीय भवेश अपहरणकांड पुलिस में को इस बार बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी. गौरतलब है कि बीते सात मई को भवेश का अपरहण कर लिया गया था. इस मामले में पुलिस पहले ही एक को गिरफ्तार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें:Sahibganj News: 12 वर्षीय भवेश के किडनैपिंग मामले में चचेरा भाई ही निकला किडनैपर, पुलिस कर रही तलाश

साहिबगंज पुलिस ने दो दिन पूर्व ही अपहरण में प्रयुक्त वाहन जब्त किया था. इसके साथ ही चालक सह मालिक को गिरफ्तार कर लिया था. घटना का मास्टरमाइंड ऋतुराज उर्फ ऋतिक राज फरार चल रहा था. पुलिस की दबिश के कारण उसकी भी गिरफ्तारी हो गई है. पुलिस की एसआईटी ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की. पुलिस ने पीरपैंती से आरोपी को धर दबोचा. ऋतिक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस अब आगे की प्रक्रिया में जुटी हुई है.

एसडीपीओ ने बताया कि मास्टरमाइंड ऋतुराज ने पुलिस को बरगलाने व पुलिस से बचने के लिए खुद के अपहरण होने की फर्जी खबर अपने रिश्तेदारों में फैला दी थी. घर पर छापेमारी के दौरान उसके पिता ने पुलिस को यही कहानी सुनाई. हालांकि पुलिस ने इसका यकीन नहीं किया और मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया. मौके पर जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन, एसआई विक्रम कुमार, संदीप वर्मा व अन्य मौजूद थे.

गौरतलब है कि एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने बताया कि भवेश का अपहरण का मास्टरमाइंड उसका चचेरा भाई रितिक राज है. उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है. अपहरण के दिन साहिबगंज भवेश से मिलने के लिए वह आया था. पैसे देकर ठंडा लाने के लिए दुकान पर भेजा था. जहां से पूर्व प्लानिंग में लगे अन्य सहयोगी बोलेरो से लेकर उसे पीरपैंती भाग गए थे. पुलिस को जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगालना शुरू किया. पुलिस की दबिश के वजह से अपहरणकर्ता दूसरे दिन पीरपैंती स्टेशन पर भवेश को छोड़कर भाग गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.